ad

Sunday 6 March 2016

हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट तो ऐसे पाएं दोबारा

  


आपने फेसबुक अकाउंट हैकिंग के कई केस सुने होंगे। पर क्या आपको पता है इन हैकर्स के चंगुल में जाने के बाद भी अपने फेसबुक अकाउंट को वापस पाया जा सकता है। यदि आपका या आपके किसी दोस्त के साथ ऐसा हुआ हो तो नये अकाउंट बनाने के बजाय पुराने अकाउंट को छुड़ा तो लिजिए आखिर उसमें आपके कितने ही अनमोल पलों की यादें होंगी। इसके लिए है एक आसान रास्ता–- https://www.facebook.com/hacked वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको एक बटन दिखेगा, जहां हैंकिंग की सूचना लिखी होगी- ‘Your account has been Compromised’।
- वहां अपना नाम, इमेल और अकाउंट से जुड़े फोन नंबर के बारे में सूचना दें। इसके बाद अपने अकाउंट को सर्च करें।
- अब अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करें। अब जो होमपेज खुला है आपके सामने उस पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिए।
- पासवर्ड डालते ही आपके पास गलत पासवर्ड का मैसेज आएगा, अब रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करें निश्चित ही हैकर ने आपका इमेल भी बदला होगा, इसलिए आप अपने पासवर्ड को इमेल पर भी नहीं मंगवा सकते हैं।

- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर ‘No longer have access to these?’ का मैसेज होगा। इसपर क्लिक करें।
- अब अपना इमेल डालें ताकि उसपर फेसबुक लिंक भेज सके जिससे आप पासवर्ड रिसेट कर लें।
- अब स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देश के अनुसार करते जाएएं इसके बाद केवल 24 घंटे का इंतजार और नया पासवर्ड होगा आपके पास।

No comments:

Post a Comment