ad

Showing posts with label Tips and tricks. Show all posts
Showing posts with label Tips and tricks. Show all posts

Saturday, 17 September 2016

Revenue Hits से Ads कैसे दिखाए||

By:Siddhartha singh


आज मैं आपको ईस post में Revenue Hits        के बारे मे बताउगा कि कैसे      Revenue Hits     से ADS लगाकर कैसे पैसे  कमाए,  जानने के आगे पढते रहिए |

Step-1: सबसे पहले आप join now कि बटन पर click किज्ए |


Step-2: अब आपके सामने newtab में पेज ओपेन होगा अब आप sinup as a publiser कि बटन पर click करे जैसा कि आप निचे image में दिख रहा है|

अब आपके सामने sinup form ओपेन होगा|



sinup form complet होने के बाद , अपना email वेरिफाई करे |

Step-3: अब आप New placement कि बटन पर click करे ऐसे|



Step-4: अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा ऊसमे आप से पूछा जाएगा कि आप किस तरह के Ads लगाना चाहते है|



Step-5: Ads लगाने के बाद आप अपने Ads का कोड कापी करे और ईसे लेजाकर अपने Blog/website पर ऐसे past करे|














Thursday, 1 September 2016

ये एप बताएगी किसने किया आपको फेसबुक पर अनफ्रेंड!

 कई बार हमारी लगातार बढ़ रही फेसबुक फ्रेंड लिस्ट के नंबर कुछ कम हो जाते हैं। जिसका मतलब है कि किसी ने हमें अनफ्रेंड कर दिया है। ऐसा पता चलते ही हमें काफी दुःख होता है। हालांकि हम खुद भी कई लोगों को अपनी लिस्ट से हटाते रहते हैं। लेकिन क्या फर्क पड़ता है, अभी तो हम अनफ्रेंड हुए हैं न!

Read more at: wwwmasterr.blogspot.in

http://adf.ly/1dcR03





मार्क जुकरबर्ग व फेसबुक की अन्य टीम काफी लम्बे समय से यह इस बात का खुलासा करने से इंकार करते रहे हैं। वह नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि अनफ्रेंड करने वाला व्यक्ति कौन हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा। अब ये राज हम सब पर से उठ जाएगा। बिलकुल सही सोचा आपने। हाल ही में एक एप रिलीज़ हुई है जिसके जरी यह पता लगाया जा सकता है कि हमें फेसबुक पर अनफ्रेंड किसने किया है।



Wednesday, 31 August 2016

कैसे करें वाट्सएप में शेड्यूल मैसेज




Written By: Siddhartha Singhयर करें


कैसे करें वाट्सएप में शेड्यूल मैसेज











फेसबुक में शेड्यूल मैसेज की सुविधा उपलब्‍ध है जो कि इस एप में अब तक नहीं थी। लेकिन अब नए वर्जन मं इस सुविधा को प्रदान किया जा रहा है।

अगर आप भी शेड्यूल वाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको अवश्‍य पढ़ना चाहिए।

डाउनलोड

सबसे पहले आप अपने एंड्रायड फोन में शेड्यूल वाट्सएप को डाउनलोड करें।

सुपर यूजर जानकारी

एप को डाउनलोड करने पर आपसे सुपर यूजर जानकारी को पूछा जाएगा, जिसे देना होगा।

मैसेज

अब मैसेज को शेड्यूल करने से पहले उसे लिखना होगा। जिसके लिए आपको पेंसिल आईकॉन पर जाना होगा और वहां जो बॉक्‍स खुलकर आये, उसमें मैसेज को लिखना होगा और जिसे भेजना है उसका नाम ऊपर के बॉक्‍स में लिखना होगा।

टाइम

अब आपको किस टाइम पर मैसेज भेजना है उसे सेट कर दें।

भेजना

इतने स्‍टेप को करने के बाद आप मैसेज को शेड्यूल कर चुके हैं। अब बस आपके द्वारा निर्धारित समय पर वह संदेश चला जाएगा। आप चाहें तो उस मैसेज को देख भी सकते हैं।


http://adf.ly/1das6K