ad

Wednesday 31 August 2016

कैसे करें वाट्सएप में शेड्यूल मैसेज




Written By: Siddhartha Singhयर करें


कैसे करें वाट्सएप में शेड्यूल मैसेज











फेसबुक में शेड्यूल मैसेज की सुविधा उपलब्‍ध है जो कि इस एप में अब तक नहीं थी। लेकिन अब नए वर्जन मं इस सुविधा को प्रदान किया जा रहा है।

अगर आप भी शेड्यूल वाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको अवश्‍य पढ़ना चाहिए।

डाउनलोड

सबसे पहले आप अपने एंड्रायड फोन में शेड्यूल वाट्सएप को डाउनलोड करें।

सुपर यूजर जानकारी

एप को डाउनलोड करने पर आपसे सुपर यूजर जानकारी को पूछा जाएगा, जिसे देना होगा।

मैसेज

अब मैसेज को शेड्यूल करने से पहले उसे लिखना होगा। जिसके लिए आपको पेंसिल आईकॉन पर जाना होगा और वहां जो बॉक्‍स खुलकर आये, उसमें मैसेज को लिखना होगा और जिसे भेजना है उसका नाम ऊपर के बॉक्‍स में लिखना होगा।

टाइम

अब आपको किस टाइम पर मैसेज भेजना है उसे सेट कर दें।

भेजना

इतने स्‍टेप को करने के बाद आप मैसेज को शेड्यूल कर चुके हैं। अब बस आपके द्वारा निर्धारित समय पर वह संदेश चला जाएगा। आप चाहें तो उस मैसेज को देख भी सकते हैं।


http://adf.ly/1das6K

No comments:

Post a Comment