ad

Showing posts with label Teach gyan. Show all posts
Showing posts with label Teach gyan. Show all posts

Saturday 17 September 2016

Revenue Hits से Ads कैसे दिखाए||

By:Siddhartha singh


आज मैं आपको ईस post में Revenue Hits        के बारे मे बताउगा कि कैसे      Revenue Hits     से ADS लगाकर कैसे पैसे  कमाए,  जानने के आगे पढते रहिए |

Step-1: सबसे पहले आप join now कि बटन पर click किज्ए |


Step-2: अब आपके सामने newtab में पेज ओपेन होगा अब आप sinup as a publiser कि बटन पर click करे जैसा कि आप निचे image में दिख रहा है|

अब आपके सामने sinup form ओपेन होगा|



sinup form complet होने के बाद , अपना email वेरिफाई करे |

Step-3: अब आप New placement कि बटन पर click करे ऐसे|



Step-4: अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा ऊसमे आप से पूछा जाएगा कि आप किस तरह के Ads लगाना चाहते है|



Step-5: Ads लगाने के बाद आप अपने Ads का कोड कापी करे और ईसे लेजाकर अपने Blog/website पर ऐसे past करे|














Thursday 15 September 2016

मेंल पढकर पैसे कैसे कमाए||

By:Siddharthasingh



आज मै आपको ईस post में Monymail के बारे में बताने जा रहा हू |मनीमेल एक एैसी वेबसाईट है जो आपको मेल रीड करने के पैसा देती हैं| आपको डेली यहा 15 मीनट समय देना होगा|







  • आप यदी रोज यहा 15 मिनट समय नीकाल पाते है तो आप ₹10000 तक महिना कमा सकते हैं|
  • आप चाहे तो दोसतो को सेयर कर के भि पैसा कमा सकते हैं|
  • हर एक सेयर पे आपको ₹100 मिलेगे|
  • मिनिमम पेआउट ₹500 हैं
यहा sinup करने के लीए clikhear की बटन पर click करें|


Friday 2 September 2016

जानिए किसने देखी आपकी फेसबुक प्रोफाइल!


फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया है जहां आपको लगभग हर कोई मिलेगा। आपके स्कूल का साथ, आपके कॉलेज दोस्त या फिर कोई और खास इंसान। फेसबुक के जरिए आज हम किसी अन्य के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। साथ ही आप किसी की भी प्रोफाइल विजिट कर सकते हैं। व्हाट्सएप में अब चेंज होगा आपके लिखने का स्टाइल! किसी दूसरे की प्रोफाइल तो आप देखते ही होंगे, लेकिन यदि आप ये देखना चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल किसने देखी है तो ये भी आप देख सकते हैं। जी हां! आपकी प्रोफाइल किसने विजिट की यह देखना काफी आसान है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल विजिट करता है तो आप इन  सिम्पल स्टेप्स में ये जान सकते हैं।

फेसबुक पर लॉग इन करें यह जानने के लिए कि आपकी प्रोफाइल किसने विजिट की है आपको सबसे फेसबुक पर लॉग इन करना होगाऔर अपनी टाइमलाइन पर जाना होगा।



टाइमलाइन पर करें राईट क्लिक अपनी टाइमलाइन पर जाकर आप राईट क्लिक करें। अब आपको दिए विकल्प में से View page Source पर क्लिक करना होगा।



ctrl+f अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसपर आपके प्रोफाइल की इनफार्मेशन होगी। आपको यहाँ पर ctrl+f प्रेस करना है।



InitialChatFriendsList अब इस सर्च बॉक्स में आपको 'InitialChatFriendsList' टाइप करना है।





दिए गए आईडी नंबर यहाँ जो भी नंबर दी हैं वो आपको सीधा यूजर की आईडी पर ले जाएंगे, जिसने आपकी प्रोफाइल विजिट की है। इसके लिए आपको इन आईडी नंबर को सेलेक्ट करना है।




यूआरएल में पेस्ट करें अब आप अपनी प्रोफाइल में जाकर, ऊपर दिए यूआरएल से अपना नाम हटा कर उस नंबर को डाल कर इंटर करें।



ओपन हो जाएगी प्रोफाइल जैसे ही आप आईडी डाल कर इंटर करेंगे तो आप सीधा उस यूज़र की प्रोफाइल में चले जाएंगे।

Wednesday 31 August 2016

एंड्रायड डिवाइस के सीक्रेट कोड

एंड्रायड को यूजर फ्रैंडली और कस्‍टमाईजेशन के कारण जाना जाता है। इसमें कई ऐसे खास फीचर्स होते हैं जिनके बारे में आम उपभोक्‍ताओं को पता भी नहीं होता है।




इनमें कई सीक्रेट कोड्स सिस्‍टम भी होते हैं जिनकी मदद से आप हिडेन जानकारी भी प्राप्‍त कर सकते हैं जो कि आपके हैंडसेट में दी गई होगी। जानिए इन हिडेन कोड के बारे में जो जानकारियों को देते हैं





*#06# - IMEI
 *#*#7594#*#* - मेन्‍यु के बिना ही पॉव्‍र बटन बंद कर देना
 *#*#4636#*#* - फोन, बैट्री, उपयोग और वाई-फाई के बारे में
 *#*#7780#*#* ; फैक्‍ट्री रिसेट कर देने के लिए।
 *2767*3855# - सम्‍पूर्ण फोन वाइप के लिए।
 *#*#1472365#*#* - जीपीएस टेस्‍ट करने के लिए
*#*#273283*255*663282*#*#* - फोन में बैकअप लेने के लिए।
*#*#225#*#* - इवेंट कैलेंडर के लिए।
*#*#232338#*#* - वाई फाई मैक एड्रेस को दिखाने के लिए
*#*#8255#*#* - एक्‍सेस जीटॉक सर्विस मॉनीटर
सैमसंग सीक्रेड कोड्स
*#*#34971539#*#* - सभी कैमरा से जुड़ी जानकारी देखें
*#*#197328640#*#* - सर्विस के लिए टेस्‍ट मोड इनेबल करें
*#*#232339#*#* - वॉयरलेस लेन टेस्‍ट
*#*#1575#*#* - जीपीएस टेस्‍ट करें
*#*#0*#*#* - एलसीडी स्‍क्रीन टेस्‍ट करें
*#*#4986*2650468#*#* - फोन की निजी जानकारी देखें जैसे हार्डवेयर, फर्मवेयर
##778 और कॉल बटन दबाएं - EPST मेनू

एचटीसी सीक्रेटएचटीसी सीक्रेट कोड
*#*#3424#*#* - एचटीसी फंक्‍शन सीक्रेट कोड
*#*# - एचटीसी इंफॉमेशन कोड
*#*#8255#*#* - जी टॉक लांच सर्विस मॉनीटर
##3424# - डायग्‍नॉस्‍टिक मोड
##3282# - EPST मेनू
##8626337# - वोकोडर
##33284# - फील्‍ड ट्रॉयल मीनू
##786# - रिवर्स लॉजिस्‍टिक सपोर्ट
##7738# - प्रोटोकॉन रिवीज़न कोड
*#*#3424#*#* - एचटीसी फंक्‍शन सीक्रेट कोड

Friday 26 August 2016

व्हाट्सएप, फेसबुक से शेयर करेगी यूज़र्स का नंबर

व्हाट्सएप, फेसबुक से शेयर करेगी यूज़र्स का नंबर

Written By: Siddhartha Singh 
पिछले चार सालों में व्हाट्सएप ने पहली बार अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। इस नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार व्हाट्सएप अपने यूज़र की इनफार्मेशन को, स्वामित्व कंपनी फेसबुक के साथ साझा करेगा। लेकिन हो सकता है कि व्हाट्सएप यूज़र्स को यह पॉलिसी पसंद न आए। हालाँकि व्हाट्सएप ने कहा है कि ऐसा करने से यूज़र्स की डिटेल्स सेफ रहेंगी।

एप द्वारा लाई गई इस नई पॉलिसी के अनुसार फेसबुक लोगों का वो फोन नंबर देख पाएगा, जिस पर वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से फेसबुक यूज़र्स को ट्रैक कर सकेगा और विज्ञापन के लिए बेहतर डाटा जमा कर पाएगा।
व्हाट्सएप, फेसबुक से शेयर करेगी यूज़र्स का नंबर
व्हाट्सएप के मुताबिक यह बदलाव यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। अब यूज़र्स को सही और अपने इंटरेस्ट के अनुसार विज्ञापन दिखेंगे। साथ ही इस नए बदलाव से यूज़र्स के नंबर सुरक्षित रहेंगे।

व्हाट्सएप के इस कदम से एप की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। आखिर एप को दुनियाभर के करीब 1 बिलियन यूज़र्स की डिटेल्स शेयर करनी होंगी और साथ ही उन्हें सुरक्षित भी बनाए रखना होगा। लेकिन व्हाट्सएप के इस कदम से हो सकता ही कि कुछ यूज़र्स को आपत्ति हो।

व्हाट्सएप ने इससे पहले अपने फॉन्ट में भी बदलाव किया था, हालाँकि यह बदलाव यूज़र की इच्छा पर निर्भर करता है।wwwmasterr.blogspot.in 

Tuesday 23 August 2016

Upload your template on your blogger in 7 easy steps

How to Install a Template on Your Blogger Blog

Blogger.com is a publishing service owned by Google that provides blogging tools for free to Google account holders. You can utilize the many free templates and design elements provided by the service, or create or upload your own .XML templates to upload to your blog. This article will teach you step-by-step how to install a template on your blogger blog.
steps
  1. 1
    Visit the Blogger website.

  2. 2
    Sign in using your Google account.

  3. 3
    Click the "Template" tab for the blog you want to edit from your list of blogs.

  4. 4
    Click on “backup/Restore” button at the top right corner as shown

  5. 5
    Click “Choose File” to upload a template from your hard drive.

  6. 6
    Browse for your compatible .XML template and click open.

  7. 7
    Click “Upload”

  8. For more information come back on 
  9. wwwmasterr.blogspot.in

How to unblock your whatsapp

अनब्लॉक

व्हाट्स एप पर आपके फ्रेंड ने कर दिया है आपको ब्लॉक? तो ना हों परेशान, इस तरह करें खुद को अनब्लॉक!

व्हाट्स एप ऐसा एप है जिसके बिना सोशल मीडिया सर्किल अधूरा माना जाता है। कभी कभी किसी फ्रेंड के द्वारा व्हाट्स एप पर आपको ब्लॉक भी कर दिया जाता है ऐसे में परेशान ना हों और इन स्टेप को अपनाकर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।
सबसे पहले चेक करें कि आपके फ्रेंड की प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन या व्हाट्स एप स्टेट्स दिख रहे हैं या नहीं। अगर नहीं दिख रहे तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
दूसरा तरीका है कि आपने व्हाट्स एप पर दोस्त को कोई मैसेज भेजा और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया लेकिन डिलीवर नहीं हुआ यानि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

Imp- खुद को अनब्लॉक करने की इस प्रक्रिया में आपको वॉट्सऐप का बैकअप नहीं मिलेगा। अगर आपने बैकअप रिस्टोर किया तो अनब्लॉक नहीं हो पाएंगे।
व्हाट्स एप अकाउंट से ऐसे करें अनब्लॉक ये स्टेप करें फॉलो--
सबसे पहले व्हाट्स एप ओपन करें। 
अब सेटिंग में जाए, फिर अकाउंट पर क्लिक करें और फिर डिलीट माई अकाउंट पर टैप करें
अब अपना फोन नंबर एंटर करें और अपने अकाउंट को डिलीट कर दें।
फिर व्हाट्स एप मैसेंजर को अनइंस्टॉल कर दें।
जब एक बार व्हाट्स एप ठीक तरह से अनइंस्टॉल हो जाए तो अपने फोन को रीस्टार्ट करें।
अब प्ले स्टोर पर जाकर दोबारा व्हाट्स एप इंस्टॉल करें।
फिर व्हाट्स एप को दोबारा शुरू करने के लिए पूछी गई सारी डिटेल्स डालें और साथ में अपना फोन नंबर भी। 
बस अब आप खुद को अपने फ्रेंड के व्हाट्स एप अकाउंट से अनब्लॉक कर चुके है, वह भी बिना उन्हें पता लगे।www.wwwmasterr.blogspot.com