ad

Tuesday, 8 March 2016

बिना इंटरनेट कैसे करें फेसबुक को यूज

















आपके लिए खुशखबरी यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी फेसबुक, जीमेल और ट्विटर जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा आप अपने मोबाइल फोन से महज एक एसएमएस (SMS) भेजकर इन्हें यूज कर सकते हैं। 
आइए हम अपनी साइट (www.wwwmasterr.blogspot.com ) के ज़रिए बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी सोशल साइट्स के नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं-
  1. सबसे पहले आप ‘फेसबुक सेटिंग' में जाएं, यहां 'जनरल सेटिंग', 'सिक्योरिटी' और 'प्राइवेसी' के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  2. दूसरे स्टेप में आप मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोन नंबर जोड़ने का ऑप्शन आएगा, जहां अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
  3. तीसरे स्टेप में फेसबुक एक कंफरमेशन कोड भेजेगा। इसे डालने पर आपका फोन नंबर फेसबुक अकाउंट से जुड़ जाएगा।
  4. तीसरे स्टेप के बाद एसएमएस (SMS) पर फेसबुक का अपडेट पाने के लिए 'सेटिंग' में मौजूद 'नोटिफिकेशन' के विकल्प पर जाएं।
  5. इसके बाद सबसे नीचे 'टेक्स्ट मैसेज' के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद तीन ऑप्शन- ‘कमेंट', 'फेसबुक मैसेज' और 'ऑल नोटिफिकेशन' आएंगे।
  6. यहां से आप अपनी मर्जी के अनुसार इनमें से किसी एक, दो या तीनों ऑप्शन को चुन सकते हैं। आपकी मर्जी के अनुसार ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद नीचे दिए 'सेव चेंजेस' बटन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद फेसबुक अपडेट आपके फोन पर एसएमएस (SMS) के रूप में आने लगेंगे।

1 comment: