ad

Sunday, 6 March 2016

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये उपाय






फेसबुक में वीडियो शेयर करना अब पहले से काफी आसान हो चुका है। साथ ही इन्‍हें देखना और प्‍ले करना भी काफी सरल है। लेकिन फेसबुक पर शेयर वीडियो को डाउनलोड करना अभी भी कुछ लोगों को टेढ़ी खीर लगता है। आज, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप फेसबुक पर शेयर वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
पहले पोस्‍ट किए जा चुके वीडियो को इस तरह से डाउनलोड करें:
  • फेसबुक में फोटो / एलबम्‍स सेक्‍शन में जाएं।
  • जिस वीडियो को डाउनलोड करना हो, उसे ओपन करें।
  • वीडियो ओपन करने के बाद वीडियो में दिए गए ऑप्‍शंस लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑप्‍शंस के अंदर आपको दो विकल्‍प मिलेंगे : डाउनलोड एचडी और डाउनलोड एसडी
  • आपको जिस क्‍वालिटी का वीडियो चाहिए, उस पर क्लिक कर दीजिए।
किसी दोस्‍त द्वारा शेयर किए गए या फिर पोस्‍ट किए गए वीडियो को ऐसे डाउनलोड करें:
जितनी आसानी से आप खुद के शेयर / पोस्‍ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, उतनी आसानी से अपने किसी दोस्‍त द्वारा शेयर वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। हालंकि कुछ तरीके हैं, जिनसे आप इस काम को बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के कर सकते हैं।
  • फेसबुक पर उस प्रोफाइल में जाएं, जहां से वीडियो को डाउनलोड करना है।
  • उसे प्‍ले करें और एड्रेस बार में दिए गए यूआरएल (लिंक) को बदलने के लिए www के स्‍थान पर m टाइप कर दें। इससे आपका यूआरएल कुछ ऐसा हो जाएगा https://m.facebook.com/......
  • ऐसा करने के बाद एंटर बटन दबाएं, जिससे आपके ब्राउजर पर फेसबुक का मोबाइल वर्जन पेज खुल जाएगा।
  • मोबाइल वर्जन पेज खुलते ही वीडियो के प्‍ले बटन को दबाएं और माउस का राइट क्लिक बटन दबांए।
  • इससे आपको Save video as, Save target as या Save link का विकल्‍प मिलेगा।
  • अब आप उस लोकेशन को चुनिए, जहां आपको यह वीडियो डाउनलोड करना है।

No comments:

Post a Comment