ad

Saturday, 12 March 2016

जानें कैसे करें एंड्रॉयड मोबाइल में हिंदी का प्रयोग



टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन एक नया आयाम छू रही है, इसी कड़ी में एक नाम है एंड्रॉयड जो एक ओपन सोर्स के रूप में जन जन तक पहुँच चुका है। 
हालाँकि बहुत सारे मित्र अंग्रेजी भाषा में सहज मेहसूस करते हैं लेकिन अधिकतर जो हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं वह हिंदी में विचार लिखने या पढ़ने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं क्यूँकि यह सच है की आप जिस भाषा का अधिक प्रयोग करते हैं उसमे ज्यादा अच्छे तरीके से भावनाओ को व्यक्त कर सकते हैं | अगर आपके पास हैं एंड्रॉयड मोबाइल और आप भी चाहते हैं उसमे हिंदी का प्रयोग करना तो आइए इस के बारे में विस्तार से जाने :
हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए काफी ऍप्स उपलब्ध हैं लेकिन मेरे व्यक्तिगत अनुभव से गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) एप्प बेहतरीन है । इनस्टॉल करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर में जा के (Google Hindi Input) टाइप करें, फिर एप्प इनस्टॉल करने के लिये क्लिक करें :
इनस्टॉल करने के बाद हिंदी कीबोर्ड में काम करने के लिये यह करें :
-> सेटिंग्स में जाएँ 
-> लैंग्वेज एंड इनपुट (Language and Input) सेलेक्ट करें 
-> कीबोर्ड  एंड इनपुट मेथड्स  (KEYBOARD & INPUT METHODS) में हिंदी इनपुट (Hindi Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर डिफ़ॉल्ट (Default) क्लिक  करें और चूज इनपुट मेथड (Choose Input Method) में हिंदी सेलेक्ट करें 

अब आप देेखोगे की आपके एंड्रॉयड मोबाइल के कीबोर्ड में हिंदी टाइप करने  की ऑप्शन आ चुकी है |

Andriod App

आप हिंदी और इंग्लिश के बीच चुनाव भी कर सकते हैं, इंग्लिश और हिंदी के कीबोर्ड में चुनाव करने के लिये कृपया स्पेस बटन के बाएं और ग्लोब बटन का प्रयोग करें |
यदि आप अपने कीबोर्ड का थीम बदलना चाहते हैं तो आप यह करें : 
-> सेटिंग्स में जाएँ 
-> लैंग्वेज एंड इनपुट (Language and Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर कीबोर्ड (KEYBOARD) सेलेक्ट कर के कीबोर्ड थीम सेलेक्ट करें 
टेक आंटी के टिप्स :
वॉवेल और कन्सोनेंट्स को अधिक देर तक प्रेस करने पर आप अलग शब्द टाइप कर सकते हैं, जैसे की 'क' को प्रेस कर के रखने से आप 'कं', 'क्र' या 'कॅ' टाइप कर सकते हैं |







No comments:

Post a Comment