ad

Saturday, 12 March 2016

अपना मोबाइल फ्री में रिचार्ज

आज के टाइम में इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपना मोबाइल फ्री में रिचार्ज करने के साथ साथ उन एप्लीकेशन पर दी जा रही सर्विस का फायदा भी उठा सकते हो आगे आने वाले दिनों में मै आपको कुछ ऐसी ही एंड्राइड एप्लीकेशन से रूबरू करवाऊंगा जिसे आप अपने मोबाइल में डाल कर अपने मोबाइल को फ्री में रिचार्ज कर सकते हो 

आज सबसे पहले आपको एक ऐसी ही एप्प के बारे में बता रहा हु जो मेरे हिसाब से बहुत कम लोगो के मोबाइल में होगी क्युकी अक्सर लोगो को काम की एप्लीकेशन बहुत ही कम मिलती है आज मैं आपके सामने जो एप्लीकेशन ला रहा हु उसे डाल कर आप फ्री मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ अपनी पसंद के गाने भजन और रेडियो बहुत ही फ़ास्ट रूप और अच्छी क्वालटी में सुन सकते हो साथ ही उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हो म्यूजिक की आपने बहुत सी एप्लीकेशन डाउनलोड करी होगी लेकिन जो मैे आपको एप्लीकेशन दे रहा हु ये सबसे हट कर जब आप इसे अपने मोबाइल में डालोगे तब आप खुद ही देखोगे की ये अप्प सच में कितने काम की है ये एप्लीकेशन हर मोबाइल पर रन करती है आपका मोबाइल चाहे एंड्राइड हो या एप्पल का मोबाइल या फिर ब्लैकबेरी या विंडो फोन हो हर मोबाइल पर ये अप्प बेहतरीन रूप से काम करती है

अब आपको उस अप्प का लिंक देता हु इस अप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे क्लिक करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इस्टाल करे जब ये एप्प इस्टाल हो जायेगी उसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर एड करके इस एप्लीकेशन पर रजिस्टर होना है रजिस्टर होने के बाद आपके सामने कोड डालने के लिए एक ओप्सन्स आएगा जिसमे आपको ये कोड डालना है NG2V3R इस कोड को डालने के बाद आप तैयार हो इस एप्लीकेशन के द्वारा फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए

लेकिन ध्यान रहे फ्री रिचार्ज के लिए आपको इसी एप्लीकेशन में सेटिंग में जाकर Gaana Rewards वाले ओप्सन्स में इसी तरह का कोड मिलेगा जिसे आप अपनी फेसबुक आईडी या फिर whatsapp पर या फिर मेल के द्वारा भी शेयर कर सकते हो लिंक शेयर करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा कमाने का मौका मिलेगा अगर मान लिया मौका नहीं भी मिला तो ये एप्लीकेशन आपके लिए काम की ही साबित होगी क्युकी इस पर जो आपको गाने सुनने का मजा आएगा वो किसी और एप्प पर नहीं आएगा। ........ तो इन्जॉय करे इस बेहतरीन एप्प का आगे भी आपके लिए कुछ ऐसे ही एप्प्स लाता रहूँगा जो आपके बहुत ही काम के साबित होंगे

Read more: www.wwwmasterr.blogspot.com

अपना मोबाइल फ्री में रिचार्च कर सकते है।

 
इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट मोजूद है, जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है। आज आपको एक ऐसी ही साईट के बारे में बता रहा हु। जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल फ्री में रिचार्च कर सकते है। इस साईट के द्वारा 15 दिनों के अन्दर मैं 80 रूपये का रिचार्च अपने मोबाइल पर कर चूका हु वो भी एकदम फ्री। 

इस साईट की सबसे बड़ी खाशियत ये है, की इस साईट पर रजिस्टर होते ही आपको 10 रुपए का केस बेलेन्श तुरंत मिल जाता है। इसके बाद आपको बस अपने फ्रेंड के साथ इस साईट को शेयर करना है। आपके दिए गये लिंक पर क्लीक करके आपके फ्रेंड इस साईट से जुड़ते रहेंगे, और आपका केश बेलेन्श बढता जाएगा। जिसका रिचार्च आप इस साईट पर दिए गये बटन मोबाइल रिचार्च पर क्लीक करके किसी भी नंबर पर कर सकते हो।

 इस साईट का लिंक आप फेसबुक या फिर अपने ब्लॉग पर भी शेयर कर सकते हो। मेरे द्वारा शेयर किया लिंक आप मेरे ब्लॉग के साईट बार में देख सकते है। अगर हर महीने आपको आपके मोबाइल के लिए 70 या 80 रुपए मिल जाए तो क्या बुरा है। 70, 80 ना सही लेकिन 10 रुपए तो जरुर मिलेगे आपको इस साईट पर रजिस्टर करने के बाद। तो देर किस बात की यहाँ  ebयहाँ क्लीक करके अभी रजिस्टर करे और फ्री में अपना मोबाइल रिचार्च करे



Read more: www.wwwmasterr.blogspot.com

जानें कैसे करें एंड्रॉयड मोबाइल में हिंदी का प्रयोग



टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन एक नया आयाम छू रही है, इसी कड़ी में एक नाम है एंड्रॉयड जो एक ओपन सोर्स के रूप में जन जन तक पहुँच चुका है। 
हालाँकि बहुत सारे मित्र अंग्रेजी भाषा में सहज मेहसूस करते हैं लेकिन अधिकतर जो हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं वह हिंदी में विचार लिखने या पढ़ने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं क्यूँकि यह सच है की आप जिस भाषा का अधिक प्रयोग करते हैं उसमे ज्यादा अच्छे तरीके से भावनाओ को व्यक्त कर सकते हैं | अगर आपके पास हैं एंड्रॉयड मोबाइल और आप भी चाहते हैं उसमे हिंदी का प्रयोग करना तो आइए इस के बारे में विस्तार से जाने :
हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए काफी ऍप्स उपलब्ध हैं लेकिन मेरे व्यक्तिगत अनुभव से गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) एप्प बेहतरीन है । इनस्टॉल करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर में जा के (Google Hindi Input) टाइप करें, फिर एप्प इनस्टॉल करने के लिये क्लिक करें :
इनस्टॉल करने के बाद हिंदी कीबोर्ड में काम करने के लिये यह करें :
-> सेटिंग्स में जाएँ 
-> लैंग्वेज एंड इनपुट (Language and Input) सेलेक्ट करें 
-> कीबोर्ड  एंड इनपुट मेथड्स  (KEYBOARD & INPUT METHODS) में हिंदी इनपुट (Hindi Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर डिफ़ॉल्ट (Default) क्लिक  करें और चूज इनपुट मेथड (Choose Input Method) में हिंदी सेलेक्ट करें 

अब आप देेखोगे की आपके एंड्रॉयड मोबाइल के कीबोर्ड में हिंदी टाइप करने  की ऑप्शन आ चुकी है |

Andriod App

आप हिंदी और इंग्लिश के बीच चुनाव भी कर सकते हैं, इंग्लिश और हिंदी के कीबोर्ड में चुनाव करने के लिये कृपया स्पेस बटन के बाएं और ग्लोब बटन का प्रयोग करें |
यदि आप अपने कीबोर्ड का थीम बदलना चाहते हैं तो आप यह करें : 
-> सेटिंग्स में जाएँ 
-> लैंग्वेज एंड इनपुट (Language and Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर कीबोर्ड (KEYBOARD) सेलेक्ट कर के कीबोर्ड थीम सेलेक्ट करें 
टेक आंटी के टिप्स :
वॉवेल और कन्सोनेंट्स को अधिक देर तक प्रेस करने पर आप अलग शब्द टाइप कर सकते हैं, जैसे की 'क' को प्रेस कर के रखने से आप 'कं', 'क्र' या 'कॅ' टाइप कर सकते हैं |







एंड्रायड क्या है







आजकल जब भी कोई भी टेक्नोलॉजी की बात करता है तो एंड्रायड का जिकर जरूर होता है आखिर क्या है एंड्रायड और यह कैसे काम करता है, आइए थोड़ा करीब से जाने एंड्रायड क्या है ।
एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है बिलकुल वैसे ही जैसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज या लाइनक्स होता है । एंड्रॉयड लाइनक्स कर्नेल पर ही आधारित है और यह गूगल के द्वारा नियंत्रित है । सबसे पहले एंड्रॉयड ओपेरटिंग सिस्टम को टच स्क्रीन मोबाइल इत्यादि के लिये बनाया गया था लेकिन अब तो इसे एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड घड़ियों या गाड़ियों में भी प्रयोग किया जाता है, सिर्फ इतना ही नहीं इसको कंसोल गेम्स, डिजिटल कैमरा और अब तो कम्प्यूटर्स में भी प्रयोग किया जाता है । 
हालाँकि एंड्रॉयड शुरू से ही गूगल का प्रोडक्ट नही था, एंड्रॉयड इंक को 2003 में एंडी रुबिन, रिच मिनर, निक सेअर्स  और क्रिस वाइट ने मिल के स्थापित किया था । 
आप को यह जान के हैरानी होगी की जब एंड्रॉयड शुरुआत में बनाया जा रहा था तो इसे डिजिटल कैमरा के लिये एक एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर सोचा गया था लेकिन फिर बाद में इसको स्य्म्बिअन (Symbian) ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर देने के लिये तैयार किया गया । 
गूगल ने एंड्रॉयड को 2005 में एक्वायर किया था, जैसे के पहले बताया के एंड्रॉयड लाइनक्स पर आधारित है, लाइनक्स भी एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है और एंड्रॉयड भी एक ओपन सोर्स है । थोड़ा और टेक्निकल तौर पे समझें तो लाइनक्स कर्नेल के ऊपर लाइब्रेरीज, मिडिलवेयर और एपीआईज होती हैं जो की C लैंग्वेज में लिखी गयी हैं । एंड्रॉयड के लिये जो C लाइब्रेरी है उसका नाम BIONIC (बीओनिक) है जो की गूगल ने एंड्रॉयड के लिये बनाई है ।
एंड्रॉयड अब मोबाइल को प्रयोग करने वालों की पहली पसंद बन चुका है, उसके बहुत सारे कारण हैं जिनमे से एक बहुत महत्त्पूर्ण कारण यह भी है की एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर बहुत सारी फ्री एप्प्स उपलब्ध हैं । एंड्रॉयड समय समय पर अपडेट भी होता रहता है और अब तो एंड्रॉयड में इतना कम्पटीशन हो गया है की हर कंपनी कम से कम मूल्य में मोबाइल उपलब्ध करवा रही है जिसका फायदा भी ग्राहक को मिल रहा है ।

Friday, 11 March 2016

डिलीट हो चुके व्हाट्सऐप मैसेज को वापस कैसे लाएं











व्हॉट्सएप्प पर क्या आपका कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट हो गया है? कई बार गलती से हमलोगों से कुछ मैसेज डिलीट हो जाते हैं, जो बाद में हमारे लिए बहुत काम के थे। ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारी साइट www.wwwmasterr.blogspot.com आपको बताएगी कि व्हॉट्सऐप पर इन मैसेज का मैनुअल बैकअप कैसे लिया जा सकता है।
एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वालों नीचे दिए स्टेप्स ज़रूर पढ़ें और उसे फॉलो भी करें:-
1. सबसे पहले व्हॉट्सऐप ओपन करें और मेन्यू बटन हिट करें (>सैटिंग्स>चैट सैटिंग्स>बैकअप कंवर्सेशन्स)
2. "एमएसजीस्टोर डॉट डीबी डॉट क्रिप्ट7" नामक फोन के व्हॉट्सएप्प डाटाबेस फोल्डर पर स्टोर इस बैकअप फाइल को रिनेम कर "एमएसजीस्टोर डॉट डीबी डॉट क्रिप्ट7 डॉट करंट" नाम दें।
3. व्हॉट्सएप्प अनइंस्टॉल करें और सेव बैकअप फाइल को फाने पर व्हॉट्सएप्प फोल्डर में ढूंढ़ें।
4. अब व्हॉट्सएप्प को रिइंस्टॉल करें। एक बार आप अपना फोन नंबर वेरीफाई करेंगे तो व्हॉट्सएप्प का प्रॉम्प्ट आपको मैसेज मिल जाने की सूचना दे देगा।
5. रिस्टोर टेप करें और अपनी बैकअप फाइल चूज करें।
6. जल्द ही डिलीटेड मैसेज आपके सामने होगा।
अपनाए यह 6 आसान स्टेप्स और वापस पा ले अपने व्हाट्सऐप पर डिलीट हो चुके महत्वपूर्ण मैसेज।

एंड्रॉयड फोन चोरी हो जाने पर करें यह 6 काम






बहुत दुख होता है जब आपका हर समय का साथी आपका मोबाइल फोन आपसे कोई चुरा ले जाए साथ ही एक डर रहता है कि कोई आपके मोबाइल फोन का गलत उपयोग ना कर ले। अपने मोबाइल फोन का बचाव इंसान हमेशा सजग रह कर ही कर सकता है, लेकिन एंड्रॉयड फोन चोरी हो जाने पर आपको क्या करना चाहिए :-
1. ट्रैक माई फोन : अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो सबसे पहले इस फीचर का उपयोग करे। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ट्रैक माई फोन फीचर होता है जो चोरी हुए फोन की स्थिति जिसे आप लोकेशन भी कहते हैं बता देता है। यानि कि आपका फोन कहां है यह जानकारी ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है फोन में आपने एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को ऑन कर रखा हो। आपको बता दें कि यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ईमेल आईडी इंटीग्रेट होने के साथ बाई डिफाल्ट ऑन हो जाता है। यह विकल्प एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में मिलेगा। इसके लिए फॉलो करे यह स्टेप्स:-
स्टेप 1- सेटिंग में जाएं, स्टेप 2- सिक्योरिटी का चुनाव करें, स्टेप 3- डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर में जाएं, स्टेप 4- एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को ऑन कर दें।
फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप ट्रैक माई फोन फीचर का उपयोग वेब या किसी दूसरे मोबइल से कर सकते हैं। 
2. डाटा करें नष्ट : यदि आपको लगता है कि आप अपने फोन को फिलहाल प्राप्त नहीं कर सकते या फिर किसी दूसरे के हाथ लग गया है तो यहीं से अपने एंड्रॉयड फोन के सभी डाटा को डीलिट कर दें, या यूं कहे मिटा दें। एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में ही यह सर्विस भी उपलब्ध है। यह फीचर फोन डाटा को रिमोटली नष्ट कर देगा।
3. दें चेतावनी : एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में आप फोन उपयोकर्ता को चेतावनी भी दे सकते हैं। खोने या चोरी होने की स्थिति में उपयोगकर्ता को आप फोन वापस करने का मैसेज और अपना वैकल्पिक नंबर भी दे सकते हैं जिससे वह आपसे कॉन्टैक्ट कर सके।
4. सिक्योर योर अकाउंट : आपके एंडरॉयड स्मार्टफोन में जीमेल आईडी के अलावा सोशल नेटवर्किंग एप सहित कई अन्य निजी ईमेल अकाउंट होते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में आपको उन्हें भी लॉगआउट करना चाहिए। आप किसी दूसरे डिवाइस से लॉगिन कर लॉगआउट कर सकते हैं। वहीं जीमेल का पासवर्ड भी तुरंत बदल दें। जीमेल और फेसबुक सहित अन्य कई अन्य सेवाओं में वेब के माध्यम से आईडी पर लॉगिन कर साइन आउट ऑल अदर सेशन का विकल्प होता है।
5. सिम कार्ड ब्लॉक : इस तरह डिवाइस मैनेजर और सिक्योर यार अकाउंट के बाद अब कस्टमर केयर में कॉल कर अपना नंबर बंद करा सकते हैं।
6. अनलिंक अकाउंट : एंड्रॉयड फोन में ईमेल आईडी के साथ ही कई अन्य काम के एप भी लिंक होते हैं जैसे ड्रॉप बॉक्स और गूगल ड्राइव इत्यादि। फोन चोरी और खोने की स्थिति में आप इन अकाउंट पर वेब से लॉगिन कर अनलिंग करें। अनलिंक का ऑप्शन प्रोफाइल में सेटिंग में सिक्योरिटी में होता है।

Thursday, 10 March 2016

एंड्रॉयड वायरस - फोन के 7 बड़े दुश्मन







आप खुद को तो हर किसी की बुरी नज़र से बचाने के लिए ना जाने क्या-क्या टोटके करते है, कभी काला टिका लगा लिया तो कभी लाल मिर्च से फुंकवा लिया। क्या हो अगर आपके जान से भी प्यारे और महंगे एंड्रॉयड फोन को किसी की नज़र लग जाए? यूं तो आप फोन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर लगाते हैं। फोन के अंदर की सुरक्षा के लिए पासवर्ड और एंटीवायर डालते हैं फिर भी कुछ दुश्मन हैं जो आपके फोन में अपना घर कर ही जाते हैं। इन दुश्मनों को हम वायरस के नाम से जानते हैं।http://csl.ink/1GlHजिस तरह आपके फोन के लिए एप्स दोस्त हैं उसी तरह वायरस फोन के दुश्मन ही तो हैं। एप को दोस्तों की तरह आप खुद अपने फोन में लाते हैं लेकिन वायरस चोरों की तरह छुपकर आ जाते हैं। बहुत कम लोग ही इन वायरस के नाम को जानते हैं। आज आपको techaunty.com बताएगी आपके फोन में छुपने वाले 7 खतरनाक शैतानों के नाम:-
1. स्टेजफ्राइट : साल 2015 में इस वायरस ने सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच खौफ पैदा कर दिया था। आपको बता दें यह वायरस 100 करोड़ मोबाइल को हैक कर सकता है।  यह वायरस एसएमएस (SMS) के माध्मय से आपके फोन में आता है। इसमें एक वीडियो भेजा जाता है और जब तक आप उसे देखते हैं आपके फोन की जानकारी हैक हो चुकी होती है। ‘स्टेजफ्राइट’ नाम के इस वायरस का काम फोन से डाटा चोरी करने का है।
2. डेनड्रायड : अब बात करते हैं दूसरे खतरनाक वायरस डेनड्रॉयड की। आप इसे डेंजर ड्रायड भी कह सकते हैं। ट्रोजन फैमिली का यह वायरस पूरी तरह से आपके फोन को कंट्रोल कर लेता है। फोन में आने के बाद यह खुद ही सारे कमांड को बदल देता है। एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद हैकर्स इसे रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। यह आपके फोन के कॉल लॉग डिलीट कर सकता है, वेबपेज खोल सकता है और किसी भी नंबर को डायल कर सकता है। खुद ही इमेज और वीडियो को किसी साइट पर अपलोड कर सकता है।
3. बेसब्रिज : एंड्रॉयड फोन का यह वायरस आपके फोन में जासूस की तरह बैठ जाता है। फोन में उपलब्ध संवेदनशील डाटा को चुरा कर दूसरे सर्वर पर भेजता है। इतना ही नहीं यह वायरस आपके फोन बिल को भी बढ़ाने का कार्य करता है। यह चोरी छिपे प्रीमियम दर के मैसेज को आपके फोन से भेजता रहता है। यह इतना ताकतवर है कि ऑपरेटर द्वारा सेट डाटा कंजम्शन मॉनिटर को भी ब्लॉक कर देता है जिससे कोई इस पर नजर न रख सके। ध्यान रहे, बेसब्रिज वायरस मुख्य रूप से थर्ड पार्टी एप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करने के दौरान आता है।
4. बैटरी डी-ए : यह वायरस एप्लिकेशन के माध्यम से एप स्टोर पर उपलब्ध है। इसे बैटरी डॉक्टर भी कहा जाता है। सोपहोस एंटीवायर द्वारा बताया गया है कि यह वायरस बैटरी सेव करने का दावा करता है लेकिन एचटीसीपस पर आपकी जानकारियों का चुराता है और फोन में ढेर सारे एडवर्ड भेजता है।
5. जीफेक: बेसब्रिज की तरह यह वायरस भी आपके फोन से प्रीमियम रेट पर मैसेज भेजने का का कार्य करता है। यह वायरस फोन में थर्डपार्टी एप के माध्मय से आता है। ट्रेंड माइक्रो का दावा है कि ट्रोजन फैमिली का यह वायरस आपके फोन में एक एसएमएस से इंबेड हो जाता है और डाटा चोरी करने का कार्य करता है।
6. कोलेर : यह वायरस न सिर्फ आपके फोन का डाटा चोरी करता है बल्कि आपको बदनाम भी कर देता है। जी हां, आपके फोन पर फेक अडल्ट थीम भेज कर यह वायरस आपको फंसा लेता है। यह वायरस ट्रोजन फैमिली का है। एडल्ट थीम के साथ ही आपके फोन का डाटा भी सुरक्षित नहीं है। यह आपके फोन में दूसरे साइट को रिडायरेक्ट कर देता है। अर्थात आप एप खोलेंगे तो खुद ही कोई वेबसाइट खुल जाएगा। एक बार यह इंस्टॉल हो जाता है तो फिर आपको नुकसान पहुंचाकर ही छोड़ता है। इसे आसानी से आप अनइंस्टॉल भी नहीं कर सकते।
7. बॉक्सर : एंड्रॉयड का यह वायरस भी आपके फोन का बड़ा दुश्मन है। यह वायरस भी विशेष तौर से चोरी छिपे प्रीमियम रेट पर मैसेज भेजने के लिए जाना जाता है। एंड्रॉयड फोन में यह वायरस फ्लैश की तरह छुपकर बैठा होता है।

Tuesday, 8 March 2016

कैसे पता करते हैं की व्हाट्सप्प ग्रुप में मैसेज किसने पढ़ा












बहुत बुरा लगता है ना जब आप किसी को एसएमएस (SMS) भेजते हैं और उसका जवाब नहीं आता, उपर से बहाना उनका यह होता है कि उन्हें मैसेज मिला ही नहीं। अगर मोबाइल फोन का नेटवर्क बढ़िया नहीं हो आपको तब तो आप ऐसे बहाने पर बड़े ही आसानी से विश्वास कर बैठेंगे।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर किसी को मैसेज भेजने के बाद, मैसेज के साथ वाला टिक नीले रंग का हो गया है तो इसका मतलब साफ है कि जिसको भी आपने मैसेज भेजा है उसने उसे पढ़ लिया है, लेकिन अगर आप व्हाट्सऐप ग्रुप के सदस्य हैं तो भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपके मैसेज को किसने देखा है। 
आइए हम बताते हैं कैसे :
अपने स्मार्टफोन के ग्रुप में किसी भी मैसेज को कुछ देर के लिए प्रेस करके रखिए, उसके बाद आपके स्मार्टफोन पर उसके बाद I या 'info' लिखा हुआ दिखाई देगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि उस ग्रुप में किस-किसके पास यह मैसेज पहुंचा है और उनमें से किसने उसे पढ़ा है।
अपने हर मैसेज के लिए आप ये जानकारी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर देख सकते हैं लेकिन दूसरे दोस्त जो मैसेज भेजते हैं उसके बारे में आप यह जानकारी नहीं देख सकते हैं।
लेकिन एक बार अपने वो स्क्रीन बंद कर दिया उसके बाद आपको ये जानकारी याद रखनी होगी कि किसने आपके मैसेज को पढ़ा है और किसने नहीं।
ध्यान रहे : व्हाट्सऐप पर अगर आप चाहें तो पढ़े हुए मैसेज के बारे में जानकारी छिपा भी सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भी दूसरों के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी।
आपको बताते चले कि व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म है और इसके करीब 90 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक हैं। दो साल पहले इसे फ़ेसबुक ने खरीद लिया था।

एक फ़ोन पर दो व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे चलायें
















भला आज के इस युग में कौन मशहुर मैसेजिंग एप व्हाटसऐप और फेसबुक से बेखबर है…इन दोनों का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। लेकिन अभी भी कुछ व्हाटसऐप यूजर्स हैं जो इस बात से अनजान है कि अब आप एक ही स्मार्टफोन में एक से ज्यादा व्हाटसऐप चला सकते हैं। यानी आपको दो अकाउंट चलाने के लिए दो फोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
है ना यह कमाल की ख़बर... जी हां, कई यूजर्स ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में वह एक ही स्मार्टफोन में दोनों नंबर्स से व्हाटसऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इससे आप अपने प्रोफेशनल और क्लोज़ फ्रेंडस को डिवाइड भी कर सकते हैं और साथ ही दो अकाउंट होने से प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को लेकर आपकी प्राइवेसी भी बनी रह सकती है। 
कैसे चलाए 2 व्हाटसऐप अकाउंट एक साथ -
  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में स्विचमी मल्टीपल अकाउंटस इंस्टॉल कीजिए, इसे ओपन करके दो अलग-अलग व्हाटसऐप प्रोफाइल बनाए।
  2. आप जो पहला अकाउंट बनाएंगे वह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट होगा। इससे आप अपने फोन के सारे एप और डाटा एक्सेस कर सकते हैं। यह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट या प्राइमरी अकाउंट आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड व्हाटसऐप का डिफाल्ट एक्सेस होगा।
  3. वहीं, दूसरे अकाउंट के लिए आपको व्हाटसऐप फिर से इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए पहले स्विचमी ओपन करें और सेकेंडरी अकाउंट सेलेक्ट करें। 
  4. अब आप व्हाटसऐप डाउनलोड करें। फिर सेकेंडरी अकाउंट के लिए व्हाट्सऐप रजिस्टर और एक्टिवेट करें।
  5. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप दोनों अकाउंट से एक साथ व्हाट्सऐप बड़े ही आसानी से चला सकते हैं।

बिना इंटरनेट कैसे करें फेसबुक को यूज

















आपके लिए खुशखबरी यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी फेसबुक, जीमेल और ट्विटर जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा आप अपने मोबाइल फोन से महज एक एसएमएस (SMS) भेजकर इन्हें यूज कर सकते हैं। 
आइए हम अपनी साइट (www.wwwmasterr.blogspot.com ) के ज़रिए बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी सोशल साइट्स के नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं-
  1. सबसे पहले आप ‘फेसबुक सेटिंग' में जाएं, यहां 'जनरल सेटिंग', 'सिक्योरिटी' और 'प्राइवेसी' के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  2. दूसरे स्टेप में आप मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोन नंबर जोड़ने का ऑप्शन आएगा, जहां अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
  3. तीसरे स्टेप में फेसबुक एक कंफरमेशन कोड भेजेगा। इसे डालने पर आपका फोन नंबर फेसबुक अकाउंट से जुड़ जाएगा।
  4. तीसरे स्टेप के बाद एसएमएस (SMS) पर फेसबुक का अपडेट पाने के लिए 'सेटिंग' में मौजूद 'नोटिफिकेशन' के विकल्प पर जाएं।
  5. इसके बाद सबसे नीचे 'टेक्स्ट मैसेज' के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद तीन ऑप्शन- ‘कमेंट', 'फेसबुक मैसेज' और 'ऑल नोटिफिकेशन' आएंगे।
  6. यहां से आप अपनी मर्जी के अनुसार इनमें से किसी एक, दो या तीनों ऑप्शन को चुन सकते हैं। आपकी मर्जी के अनुसार ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद नीचे दिए 'सेव चेंजेस' बटन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद फेसबुक अपडेट आपके फोन पर एसएमएस (SMS) के रूप में आने लगेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में बदलने का तरीका






































पीडीएफ ( pdf) जिसे हम पोरटेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट  ( Portable Document Format ) भी कहते हैं, इस फाइल का इस्तेमाल आप किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन में बड़े ही आसानी से कर पाते हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल का इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडो फ़ोन की जरूरत होती है। यही वजह है कि आज हर फाइल को पीडीएफ (pdf) फाइल में बनाया जाता है ताकि यह हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके। पीडीएफ (pdf) फाइल की मांग इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह फॉर्मेट आपको फाइल में बदलाव करने की भी अनुमति देता है और साथ ही इसे एक दुसरे के साथ बांटना भी आसान होता है।
पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) क्यों है ज़रूरी?
किसी भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को पीडीएफ (pdf)  फाइल में बदलने के लिए आपके कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर का होना बहुत जरुरी है और अगर आप अपने स्मार्टफोन से वर्ड फाइल को पीडीएफ (pdf)  बनाना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में इसे बदलने के लिए एप्लीकेशन होनी चाहिए। इस एप्लीकेशन को और सॉफ्टवेर को हम पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) भी कहते है।
आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) का इस्तेमाल कर सकते हैं:-
  1. सबसे पहले आप पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) को डाउनलोड कर लें तो आप उसे इनस्टॉल करना ना भूले। 
  2. टूसरा स्टेप में आप उस फाइल पर जाएँ जिसे आप पीडीएफ (pdf)  में बदलना चाहते हो। इसके लिए आप एमएस वर्ड (MS Word) को खोलें और ऊपर बायीं तरफ दिए फाइल ‘ File’ के बटन पर क्लिक करें। यहाँ आकर आप फाइल को चुन कर उसे खोले (ओपन करे)।
  3. तीसरे स्टेप में आप इस फाइल को सेव और सेंड (‘save & send’) करें। आपको बता दें कि इसके लिए भी आपको फाइल (‘File’) पर जाना होगा। आपको नीचे यह ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक कर दें। 
  4. इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाए जाएंगे, जिनमे से आप “ File type ” में दिए “ Create PDF / XPS Document ” को चुने।
  5. ध्यान रहे, आपको एक बार फिर से “ Create PDF / XPS Document ” का ऑप्शन दिखायी देगा, आप उस पर क्लिक कर दें।
  6. ऐसा करने पर आपको आपकी फाइल को सेव करने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे, जैसे कि फाइल नाम, फाइल का फॉर्मेट इत्यादि. 
  7. अब आप जहाँ अपनी फाइल को सेव करना चाहते हो उस फोल्डर को चुन लें और यदि आप अपनी फाइल के नाम को बदलना चाहते हो तो आप उसे भी बदल सकते हैं।
  8. साथ ही आप इस बात को जांच लें कि ‘save as type’  में pdf  ही लिखा हो, क्योकि ये आपकी फाइल के फॉर्मेट को दिखता है।
  9. अंत में आप नीचे दिए ‘Publish’ के ऑप्शन को चुन कर अपनी फाइल को सेव कर दें। 
उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर, आप सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हुए आसानी से किसी भी वर्ड फाइल को पीडीएफ (pdf) में बदल सकते हैं।

एंड्रायड फोन में डिलीट हुए फाइल्स को वापस पाएं














कंप्यूटर में अकसर हम अपना डिलीट कर दिया गया फाइल या फोल्डर को रिसाइकल बिन में ढूंढ लिया करते हैं, वहीं अगर यही काम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करना हो तो मुश्किल हो जाती है। 
हालांकि एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुई फाइल और फोल्डर को सीधे तौर पर वापस नहीं पाया जा सकता, लेकिन यह काम कुछ एप्स के जरिए आसानी से किया जा सकता है। इन्हीं एप्स में से एक है ‘डंप्सटर’। यह एप्प फोन में रिसाइकल बिन का काम करता है, जहां से डिलीटेड फाइल्स और फोल्डर्स को वापस पाया जा सकता है।
अपनाए यह 4 स्टेप और वापस पा ले अपना डिलीट फाइल और फोल्डर...
1. सबसे पहले ‘डंप्सटर’ एप को डाउनलोड कर, इसे इंस्टॉल करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा कि आप किन-किन फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं।
2. इस फाइल्स ऑप्शंस में इमेजेज, ऑडियो, वीडियो समेत कई सारे ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इसके बाद एस-दो प्रोसेस के बाद ही आपके डिलीटेड डेटा का बैकअप पूरा हो जाएगा।
3. इस एप एक और खास बात ये है कि इसमें आपके डिलीटेड डेटा तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक आप खुद इन्हें वहां से डिलीट नहीं कर देते।
4. इसमें एक और बात ये है कि इसमें आप फाइल्स और फोल्डर्स को उनकी साइज और डेट के अनुसार भी मैनेज करके रख सकते हैं।

क्या कोई आपका व्हाट्सएप चैट पढ़ रहा है तो ऐसे करें लॉक














व्हाट्सएप स्मार्टफोन्स पर काम में ली जाने वाली सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस है। इसकी लोकप्रियता दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर युवा से लेकर बड़े-बुढ़े सभी करते हैं। इसने लोगों के दिलों को और करीब लाने का काम किया है। 
यही नहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मुफ्त कॉल करने की सुविधा ने इसे और लोगों के बीच फ्रेंडली बना दिया है। युवाओं के लिए तो यह एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से दिन रात चिपके रहने का साधन भी है। इंसान अकसर चाहता हैं कि उसकी पर्सनल बातें कोई नहीं पढ़ें ऐसे में व्हाट्सएप कहीं ना कहीं खतरनाक साबित हो सकता है अगर कोई आपका मैसेज पढ़ ले। लोगों की इच्छा तो यही है कि इसमें लॉक या पासवर्ड लगाने की सुविधा मिल जाए ताकि जाने अंजाने कोई भी अन्य सदस्य पर्सनल डेटा को ना तो पढ़ सकें और ना ही छेड़छाड़ कर सकें।
आइए हम आपको बताते हैं व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के यह खास तरीका:-
1. अपने फोन में कोई भी एप्लीकेशन लॉकर इंस्टाल करें
- विंडोज़ फोन एप्लीकेशंस
- आईओएस एप्लीकेशंस
- एंड्रॉयड फोन एप्लीकेशंस
विंडोज़ यूजर्स, आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स अपने-अपने एपस्टोर से सही एप्लीकेशन डाउनलोड करे या फिर इंस्टाल करे।

Monday, 7 March 2016

310 रूपये लगा कर कैसे लाखो कमाए वो भि एक महीने में।







हर महीना लाखो रुपए कमाने का आसान तरीका
इस जानकारी को ध्यान से पड़े क्योकि आप एक लाक्पति बनने के रास्तें पर है |
चेतावनी :- अभी फैशला लीजिए यह एक फैशला आपकी जिंदगी बदल सकता है |
प्रिय इंटरनेट दोस्तों -
मुझे सिर्फ 5 मिनट का समय दीजिय में बताता हु की आप एक महिने में लाक्पति कैसे बन सकते है |
* कोई भी अपनी मेहनत का पैसा किसी भी कंपनी या व्यवसाय में लगाने से पहले दो बार सोचना होता है या सोचते है | लेकिन अगर आपको बताया जायेकी आप सिर्फ एक महीने में लाखो रुपए कमाएंगे तो क्या आप विस्वास करेंगे ? लेकिन यह बिलकुल सच है !!| आप सिर्फ रु 310 लगाकर लाखो रुपए कमाने के लिय तैयार है |
सबसे पहले यह काम 100% क़ानूनी और 1000% सफल है | यह कोई घोटाला धोखाधड़ी या पैसे बनाने का तरीका नई है |
यह काम इंटरनेट से पैसे कमाने वाले कामो में सबसे अलग और सबसे सरल है | आप काम से काम सात दिनों में इसका परिणाम डेक सकते है | इस काम से पहले हे भारत के कई लोग लाक्पति बन चुके है अब आप अगले लाक्पति है |
में बताता हु आपको इस शक्तिशाली व्यापार के बारे में |
यह एक MLM या चैन प्रोग्राम नई है | यह एक कंप्यूटर शिक्षा का कार्य है |


सबसे पहले आपको रु 310 के निवेश की जरुरत है | अगर आप रु 310 लगाकर आप यह काम शुरू करते है तो यह कोई बड़ी बात नही है | आप अपनी रु 310 की अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल भी कर सकते है | एक बार आप अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल पैसे कमाने में करेंगे तो आप अपनी पॉकेट मनी से हजारो गुना जयादा पैसे हर महिने कम सकते है |
:::::"आप जो रु 310 निवेश कर रहे है उनसे आप ऑनलाइन कंप्यूटर इंटरनेट की शिक्षा प्राप्त कर सकते है और कंप्यूटर शिक्षा की इ-बुक की किताबे प्राप्त करेंगे" ::::::

चलो हम एक सरल गणना करते है की आप लाक्पति कैसे बन सकते है |
यह केवल एक उदाहरण है | :-
अगर आप केवल अपने 10 दोस्तों या 10 सदस्यों को इस काम के बारे में बताते है | तो आपको तुरन्त आपको रु 1500 दिया जायेगा ये सभी सदस्ये आपकी लेवल - 1 में है या रहेंगे उसके बाद आपको कभी भी कोई काम करने की जरुरत नई होगी आपको पैसे कमाकर देंगे आपके ये लेवल -1 के 10 सदस्ये | आपके लेवल -1 के सदस्ये 10 लोगो को इस काम के बारे में बताते है तो आपको रु 2400 तुरन्त दिए जायेंगे | यह आपकी लेवल -2 होगी इसके बाद आपके लेवल -1 के सदस्यों को कोई काम करने की जरुरत नई होगी | फिर आपकी लेवल -2 के सदस्ये 10 -10 लोगो को इस काम के बारे में बताते है तो आपको तुरन्त रु 12000 दिए जायेंगे यह आपकी लेवल -3 होगी इसके बाद आपकी लेवल -2 के सदस्यों को कोई काम करने की जरुरत नई हिगी फिर आपके लेवल -3 के सदस्ये 10 - 10 लोगो को इस काम के बारे में बताते है तो आपको तुरन्त रु 60000 दिए जायंगे यह आपकी लेवल -4 होगी इसके बाद आपके लेवल -3 के सदस्यों कोई काम करना की जरुरत नई होगी | फिर आपके लेवल -4 के सदस्ये 10 - 10 लोगो को इस काम के बारे बताते है | तो आपको तुरन्त रु 300000 दिए जायेंगे | यह आपकी लेवल -5 होगी इसके बाद आपके किसी भी लेवल सदस्यों को कोई काम करने की जरुरत नई होगी फिर आपको कुलमिलाकर 1500 + 2400 + 12000 + 60000 + 300000 = रु 375900 हर महिने दिया जायेगा
देखा केवल रु 310 के मूल निवेश से आप हर महिने लाखो रुपए कमाएंगे
आपको क्या लगता है की यह प्रोग्राम काम करेगा..? और आप एक लखपति बन सकते है ..?
याद रखे की पूरी दुनिया में हजारो इंटरनेट वेबसाइट है | और इनको देककर सभी आपकी तरह ही सोचते है | हाल ही एअक रिपोर्ट में बताया गया है की लगभग 30000 भारतीय हर दिन इंटरनेट से जुड़ते है | की बहार इंटरनेट से पैसे कम सके तो आप इंटरनेट पर काम करने के लिय एक अछि जगह पर है |
और मुझे पूरा यकीन है की आप इस काम को करके जल्दी ही एक लखपति बनने वाले है |
अगर आप चाये तो इस काम को कभी भी किसी भी समय बंद कर सकते है और चालू कर सकते है इसकी आपको पूरी छूट है |
यह एक टीम का काम है जहा लोग एक दूसरे की मदत से बड़ा लाभ कमाते है |
इस शक्तिशाली कमाई के अवसर को गवाए नही |
अभी शुरू करे यह काम अगर आपने यह काम करने से मना कर दिया तो आप एक दिन में हजारो रुपए कमाने का अवसर गवा देंगे
|





website www.goelife.com
http://csl.ink/1Ej0

ब्लॉग और वेबसाइट से भी आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं. जानिए कैसे-

div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">







पहले हम समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ? विभिन्‍न कम्‍पनियां अपने Product की Advertising करने के लिए करोडों डॉलर का खर्चा करती हैं। दुनियां का सबसे ज्‍यादा पैसा केवल Advertisement पर खर्च होता है। इसलिए यदि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट से इन कंपनियो की Advertising करते हैं तो बदले में हमें इन कम्‍पनियों से कुछ ना कुछ कमीशन प्राप्‍त हो सकता है। Internet द्वारा पैसा कमाना आसान भी नहीं है और ना ही इतना मुश्किल कि उसे हम जैसे लोग ना कर सकें। इस काम में भी हमें काफी मेहनत करनी पडती है लेकिन जैसे-जैसे हमें काम करने का तरीका समझ में आता जाता है, हमारा काम आसान होता जाता है।अगर आपके पास एक Computer, और एक Internet Connection है, तो आप इस काम को Join कर सकते हो और part time काम करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप पहले एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाइये। आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी जानकारी लिखिए इसके लिए आप कोई भी विषय चुन सकते हो अगर आप चाहते है ऐसा विषय चुनना जिस पर कोई वेबसाइट या ब्लॉग न बना हो तो आप गूगल में अपने विषय को सर्च करें या कोई भी कीवर्ड डाले और सर्च करें तो आप देखोंगे की हर एक विषय पर अनगिनत वेबसाइट पहले से ही मोजूद है इसलिए आप कोई भी विषय चुने और वेबसाइट या ब्लॉग बनाना शुरू कर दें.  लेकिन ये ध्यान रहे आप उसी विषय पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाए जिसके बारे में आप को पूरी जानकारी हो और उसका फैलाव ज्यादा हो. जैसे आप यदि क्रिकेट पर अपनी साईट या ब्लॉग बनाते हो तो आप केवल क्रिकेट से जुडी बाते ही इस पर लिख पाओगे लेकिन यदि आप सपोर्ट पर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आप क्रिकेट के साथ किसी और खेल के बारे में भी लिख सकते हो. इसलिए आप पहले से ही ऐसा विषय चुने जिसका फैलाव ज्यादा हो और आप ज्यादा समय तक अपने ब्लॉग या साईट पर लिखना लगातार बनाए रखने में सफल रहे. वैसे तो अपना खुद का डोमेन और वेबहोस्टिंग लेकर वेबसाइट बनाना ज्यादा अच्छा रहता है लेकिन यदि आप अपनी शुरुआत मुफ्त के ब्लॉग या साईट से करना चाहते हो तो आप पहले फ्री में अपना ब्लॉग या साईट बनाइये और जब आप को लगे के आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को काफी अच्छे ढंग से चला सकते हो तो आप डोमेन और वेबहोस्टिंग खरीदकर अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हो या किसी से बनवा सकते हो. डोमेन और वेबहोस्टिंग दोनों ही एक ही वेबसाइट से भी ले सकते हो इसके लिए आपको केवल कुछ ही डॉलर हर साल का देना पड़ता है. फ्री के ब्लॉग और वेबसाइट पर आप एक लिमिट तक ही स्पेस ले सकते हो लेकिन अपनी खुद की वेबसाइट पर आप अनलिमिटेड कंटेंट डाल सकते हो क्योकि इसमें आपको अनलिमिटेड स्पेस मिलता है.वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद आप इसपे Google adsence  या  किसी अच्छे Advertiser के Ad लगा सकते हो। जिससे आप एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हो। पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी लिए इस वाट्शप नबर पर कॉन्टेक्ट करे (7860190070)। 

Sunday, 6 March 2016

बनाए अपने ब्लॉग को सुपरहिट















क्या आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग लोगों के बीच लोकप्रिय बन जाए? आपका जवाब ज़रूर हां में होगा, आइए आज techaunty.com आपको बताएगी कि कैसे आप अपने ब्लॉग को हिट बना सकते हैं।
1. टिप्पणी करना छोड़ें : ब्लॉग की दुनिया में टिप्पणियों का एक खास ही रोल देखने को मिलता है। अगर आप हर जगह यहां वहां टिप्पणी करते हैं तो सावधान हो जाइए। ना तो खुद कभी फालतु टिप्पणियां करें और ना ही किसी और की फालतु टिप्पणियों को खुद पर प्रभावित होने दें। खुद के ब्लॉग दूसरों के ब्लॉग से इतना शानदार बनाने की कोशिश करें लोग आपे ब्लॉग के दिवाने हो जाए और आपके ब्लॉग को हिट्स पर हीट्स मिलने लगें।
2. जटिल मुद्दों पर लिखें : जटिल से जटिल मुद्दे उठाइये। साधारण मुद्दे आप साधारण लोगों के लिखने के लिये छोड़ दें। जितना आप जटिल मुद्दों पर लिखेंगे उतनी ही आपकी और आपके चिट्ठे की महानता बढ़ेगी। 
3. जटिल भाषा का प्रयोग ना करें : अपनी भाषा को सरल बनाने की कोशिश करें ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग इसे पढ़ें। कठिन भाषा का प्रयोग करेंगे तो लोगों को आपकी ब्लॉग पढ़ने में रूचि नहीं रहेगी।
4. अपनी दुनिया में मस्त रहें : अपनी दुनिया में मस्त रहें, दूसरे जो भी लिख रहे हैं कान न धरें। अपने आप को हाथी समझ कर सबके बीच में से निकल जाएं।
5. ऑफलाइन आपने URL का विज्ञापन दें : अपने ब्लॉग का विसिटिंग कार्ड बनाए। अखबारों में विज्ञापन दें। टीवी के टिकर में चलवायें। यदि आप अख़बार या चैनल वाले किसी दोस्त को जानते हैं तो उसे ब्लॉगजगत पर लिखने के लिए कहें और पूरी स्टोरी अपने ब्लॉग पर फोकस करवाएं।
6. विवादों से बैकलिंक : विवादों में रहने से आपको बैकलिंक मिलता है। लोग जब आपकी पोस्ट के जवाब में कुछ लिखेंगे तो आपका लिंक भी देंगे। तो आप जितने विवाद खड़े करेंगे उतनी ही आपके चिट्ठे की रेटिंग बढ़ती जायेगी।
7. दिन में पांच पोस्ट करें : पहली से पांचवीं तक आते आते बात से पलट जायें| यानि अगर पहली पोस्ट में आपने लिखा है कि कोकाकोला पीना पूंजीवाद को बढ़ावा देता है तो पहली पोस्ट में आक्रामक तरीके से लिखें, लोगों पर हमला करें। जब माहोल गरम हो जाये तो अगली पोस्ट में थोड़ा नरम हो जायें। दिन की आखिरी पोस्ट तक आते आते सिद्ध कर दें की किस तरह कोकाकोला पीना समाजवाद को बढ़ाता है। अब पाठकों को आपस में भिड़नें दें। आपके पास अपनी पोस्टों में हर तरह के तर्क होंगे। जहां जैसा चाहें वैसा उद्धरण दिखाते हुए दूसरों को पछाड़ दें।
8. दूसरों की पोस्ट में नुस्ख नहीं निकालें : खुद के पोस्ट पर ध्यान दें। दूसरों में कमिया निकालने से पहले यह जान ले कि कोई भी इंसान पर्फेक्ट नहीं होता। कभी भी भूल से भी दूसरों के लिखे ब्लॉग को बकवास नहीं बताए और ना ही उनका मजाक उड़ाएं।
9. शीर्षक का कमाल : अपने ब्लॉग के टाइटल या यूं कहें शीर्षक पर ध्यान दें। आपका शीर्षक जीतना अच्छा होगा उतने ही ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आगे आएंगे।

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ
















ऑनलाइन अर्निंग (Online Earning) के टिप्स
कम समय में ज्यादा पैसा कमाना भला कौन नही चाहता है। पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है फिर चाहे वो नौकरीपेशे वाला इंसान हो, कारोबारी हो या फिर बेरोजगार। पैसा कमाने के लिए लोग अलग-अलग तरह से अपना बेस्ट देना की कोशिश करते हैं। वहीं, इन सबके बीच अगर आपके पास थोड़ा फ्री टाइम है और इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया बन सकता है।
आज www.wwwmasterr.blogspot.com  आपको बताएगी कि कैसे आप कमाई घर बैठे भी कमा सकते हैं:-
1. ऑनलाइन सामान बेचकर करें कमाई : आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से यह एक तरीका है। इसमें आप अपने घर में रखे पुराने सामानों को ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं। कई वेबसाइट आपको इन यूजलेस सामानों के लिए मुफ्त ऐड देने की सुविधा देती हैं। इसके सहारे पुराने सामानों की फोटो www.olx.in, www.quickr.com और craigslist.co.in जैसी कई साइटों पर अपडेट कर उसे बेचने से कमाई कर सकते हैं।
2. बायसेल एड : यह ऑनलाइन मार्केटिंग का बेहतरीन जरिया है। इसके जरिए सीधे विज्ञापन बेचे जा सकते हैं। आपके ब्लॉग को दिए गए विज्ञापन के एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं। इसके विज्ञापनदाता से आपका सीधा संपर्क नहीं होता।
3. सेल्फ पब्लिश बुक : अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है। साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी के लिए आप https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें। इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं।
4. फोटो बेचकर करें कमाई : फोटो स्टॉक रखने वाली वेबसाइट भी आपके ऑनलाइन कमाई का जरिया बन सकती है। दुनिया भर में www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com और www. istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदकर उसका भुगतान करती हैं। इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट करना होता है। फिर उसके बाद साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।
5. ऑनलाइन वर्क : ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं। ऐसे जालसाजों से सावधान रहना चाहिए। आपको बता दें कि www.odesk.com और www.elance.com . जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है। दुनिया भर में कई वेबसाइट ऐसा करती हैं। 
6. ई-ट्यूटर : ई-ट्यूटर भी ऑनलाइन कमाई के चर्चित तरीकों में से एक है। कई वेबसाइट अलग-अलग विषयों को लेकर लोगों से पेड ई-ट्यूटर की सुविधा लेती हैं। इनमें www.tutorvista.com और www.2tion.net जैसी साइटें प्रमुख हैं। यूजर ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर चंद घंटे पढ़ाकर मोटी कमाई कर सकता है। 
7. यू-ट्यूब से कमाई : यू-ट्यूब अब आपके ओरिजनल वीडियो को ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूट कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है। यू-ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को सबसे पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होगा। यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होगा। यू ट्यूब की टेक्निकल कमेटी ऑरीजनलिटी और क्वालिटी का परीक्षण करेगी। इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा। 
8. पेड रिव्यू : सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना। अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है।

वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए














यूं तो इन्टरनेट की दुनिया अपने आप में एक हसीन दुनिया मानी जाती है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह सिर्फ हसीन ही नहीं बल्कि पैसे कमाने का एक अच्छा और आसान जरिया है। आपके जहन में भी कई बार यह सवाल ज़रूर आता होगा कि लोग घर बैठे इन्टरनेट के सहारे कैसे ढेरों पैसे कमाए चले जा रहे हैं? अगर आपको अपनी बातें या किसी विशेष टॉपिक पर अपनी राय दुनिया के सामने रखना अच्छा लगता है तो आप भी इस इन्टरनेट के जरिए बहुत पैसे कमा सकते हैं। 
कौन है वह लोग जो घर बैठे पैसे कमाने मे सक्षम हैं:
आप घर पर बेठ कर काम करें और पैसे कमाना चाहें तो यह हो सकता है यदि आप स्टूडेंट है या हाउस वाइफ है या फिर अभी आप कोई काम करते नहीं और घर पर रहते है तो आप सभी सक्षम है इन्टरनेट के ज़रिए पैसा कमाने में। ध्यान रहें, लिखने का शौक आपको होना चाहिए अगर आपको लिखने की आदत नहीं तब मुश्किलें ज़रूर हो सकती है।
कैसे करे इन्टरनेट पर काम:
इन्टरनेट पर काम करने की सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसमें कोई भी किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगाना पड़ेगा और न ही इसमें किसी प्रकार की तकनिकी जानकारी की जरुरत है बस एक बार रोजाना कुछ समय निकाल के इन्टरनेट पर काम करना होगा और कुछ सरल कार्य करने होंगे इसमें आपको अंग्रेज़ी भाषा की अधिक जानकारी होना भी जरुरी नहीं है।
क्या है ऑनलाइन पैसा कमाने का फंडा:
देखा जाए तो इन्टरनेट इन दिनों एक मार्केटिंग का जरिया बन गया है। यहाँ आज कल इतनी वेबसाइट हो गई है की इनकी जानकारी शायद ही कोई रखता होगा और इस भीड़ में सभी वेबसाइटों के मालिक अपनी वेबसाइट पर अधिक से अधिक लोगों को लाना चाहते है फिर चाहें वो Google से आए या पैसे देकर तो इसमें होता क्या है, यह जो वेबसाइट का मालिक ही वो किसी ऐसी वेबसाइट जो सबसे अधिक लोग रोज देखते है उसके मालिक से सम्पर्क करता है और उससे कहता की आप मेरी वेबसाइट का एक छोटा सा बैनर या पता अपनी वेबसाइट पर लगा दें में आपको हर महीने इतने पैसे दूंगा और इस तरह से जब उसकी वेबसाइट का लिंक या पता उस वेबसाइट पर लगा जाता है तो जो सबसे पोपुलर वेबसाइट है उस पर जितने भी लोग आएंगे उनमे से 10% लोग तो उस वेबसाइट के बैनर पर क्लिक करेंगे ही करेंगे यदि बैनर अच्छा हुआ और वेबसाइट भी काम की हुई तो अधिक भी आएंगे।