ad

Showing posts with label Tips and tricks. Show all posts
Showing posts with label Tips and tricks. Show all posts

Sunday 28 August 2016

मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाए – How to create free Website in Hindi

     









क्या आप को लगता है की एक website बनाऊ लेकिन आपको सही चुनाव नही मिलता है और ज्यादातर Site pay होती है लेकिन अब उदास होने कि जरुरत नही क्योकि मे आपके लिए लेकर आया हु कुछ एसे लिँक जिनमे आप सीख सकते है मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाए
फुल website बनाने के लिए>
1. yola.com
2. weebly.com
3. wix.com
4. zoho.com
होम पेज Site बनाने के लिए>
1. about.me
2. dooid.me
3. flavors.me
4. follr.com
Mobile site बनाने के लिए>
1. octomobi.com
2. onbile.com
3. wapka.mobi
Hack password protect folder without software-
अगर आप किसी पासवर्ड लगे फोल्डर को खोलना चाहते है तो आज मे ईस पोस्ट मे आपके लिए लेकर आया हु कि पासवर्ड केसे हैक करते है निचे दिए गए Step follow किजिए-
STEP 1
सबसे पहलेRUNमें जा के टाइप करेREGEDIT, और इसके बाद निचे लिखे path पे जाये
[HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\QualityControl]
“_pack”=”यह एक encrypted password ~~~” है
.
STEP 2
sign ~~~~ को इग्नोर करे , जैसे example “espxttbqfwpm~~~~~” इग्नोर के बाद ये इस तरह से दिखेगा “espxttbqfwpm”


अब इसे reverse आर्डर में टाइप करे , जैसे example अगर code “espxttbqfwpm” है तब टाइप करे “mpwfqbttxpse”
.
STEP 4
यह एक bit complicated स्टेप है लेकिन बहुत ही आसान है ,अब हर alphabet के पीछे वाले alphabet पे जाये जैसे example:
m के पहले l ,
p के पहले o ,
इस तरह से आपका पासवर्ड दीखता जायेगा जो आप उसे पढ़ सकते है
यहाँ पे इसका पासवर्ड > espxttbqfwpm decrypted के बाद –> lovepassword हुआ।

Friday 26 August 2016

हिडन कैमरा डिटेक्टर एप्प










क्राइम पर रोक लगाने और क्रिमिनल्स पर खास तौर से नजर रखने के लिए जगह-जगह कैमरे और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।  दुकानों से लेकर मकानों तक में होने वाले अपराधों को इसके जरिए रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फिर भी ऐसी कई जगहें हैं जहां क्राइम करने वालों के साथ ही सीधे-सादे लोग भी फंस जाते हैं। आए दिन लेडीज टॉयलेट से लेकर लेडीज ट्रॉयल रूम तक में स्पाई कैमरे होनेे की खबरें मिल रही हैं जिससे जाने-अन्जाने में महिलाओं की क्लिपिंग्स और एमएमएस बना कर बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। 
अगर आप भी वाशरूम से लेकर ट्रॉयल रूम तक जाने में हिडन कैमरे के बारे में सोचते रहते हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। एक एप की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके आस-पास कोई हिडन कैमरा तो नहीं। बस इसके लिए जरूरी है आपके स्मार्टफोन मेंं एक एप होना चाहिए। एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले ‘हिडन कैमरा डिटेक्टर’ नाम के इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं आईफोन यूजर्स को आइट्यून्स से हिडन कैमरा डिटेक्टर डाउनलोड करना होगा। हालांकि इसके लिए इन्हें करीब $4.99 मतलब साढ़े तीन सौ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
स्क्रीन पर दिखेगा लाल निशान
इस एप को एक्टिवेट रखने पर ये छिपे कैमरे के रेडिएशन को पकड़ लेगा। इसके लिए आप जिस भी जगह हैं, वहां पर अपने स्मार्टफोन को साथ लेकर थोड़ा घूम लीजिए। अगर कैमरा है तो मोबाइल स्क्रीन पर एक लाल रंग का निशान दिखाई देने लगेगा। अगर आपको छिपा हुआ कैमरा मिलता है तो आप उस पर टेप या कोई कपड़ा लगा सकते हैं और तुरंत पुलिस को सूचित करें क्यूंकि आप ऐसा करके दुसरों के साथ भविष्य में ऐसा न हो यह सुनिश्चित कर सकते हैं।  

Saturday 12 March 2016

जानें कैसे करें एंड्रॉयड मोबाइल में हिंदी का प्रयोग



टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन एक नया आयाम छू रही है, इसी कड़ी में एक नाम है एंड्रॉयड जो एक ओपन सोर्स के रूप में जन जन तक पहुँच चुका है। 
हालाँकि बहुत सारे मित्र अंग्रेजी भाषा में सहज मेहसूस करते हैं लेकिन अधिकतर जो हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं वह हिंदी में विचार लिखने या पढ़ने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं क्यूँकि यह सच है की आप जिस भाषा का अधिक प्रयोग करते हैं उसमे ज्यादा अच्छे तरीके से भावनाओ को व्यक्त कर सकते हैं | अगर आपके पास हैं एंड्रॉयड मोबाइल और आप भी चाहते हैं उसमे हिंदी का प्रयोग करना तो आइए इस के बारे में विस्तार से जाने :
हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए काफी ऍप्स उपलब्ध हैं लेकिन मेरे व्यक्तिगत अनुभव से गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) एप्प बेहतरीन है । इनस्टॉल करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर में जा के (Google Hindi Input) टाइप करें, फिर एप्प इनस्टॉल करने के लिये क्लिक करें :
इनस्टॉल करने के बाद हिंदी कीबोर्ड में काम करने के लिये यह करें :
-> सेटिंग्स में जाएँ 
-> लैंग्वेज एंड इनपुट (Language and Input) सेलेक्ट करें 
-> कीबोर्ड  एंड इनपुट मेथड्स  (KEYBOARD & INPUT METHODS) में हिंदी इनपुट (Hindi Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर डिफ़ॉल्ट (Default) क्लिक  करें और चूज इनपुट मेथड (Choose Input Method) में हिंदी सेलेक्ट करें 

अब आप देेखोगे की आपके एंड्रॉयड मोबाइल के कीबोर्ड में हिंदी टाइप करने  की ऑप्शन आ चुकी है |

Andriod App

आप हिंदी और इंग्लिश के बीच चुनाव भी कर सकते हैं, इंग्लिश और हिंदी के कीबोर्ड में चुनाव करने के लिये कृपया स्पेस बटन के बाएं और ग्लोब बटन का प्रयोग करें |
यदि आप अपने कीबोर्ड का थीम बदलना चाहते हैं तो आप यह करें : 
-> सेटिंग्स में जाएँ 
-> लैंग्वेज एंड इनपुट (Language and Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) सेलेक्ट करें 
-> फिर कीबोर्ड (KEYBOARD) सेलेक्ट कर के कीबोर्ड थीम सेलेक्ट करें 
टेक आंटी के टिप्स :
वॉवेल और कन्सोनेंट्स को अधिक देर तक प्रेस करने पर आप अलग शब्द टाइप कर सकते हैं, जैसे की 'क' को प्रेस कर के रखने से आप 'कं', 'क्र' या 'कॅ' टाइप कर सकते हैं |







एंड्रायड क्या है







आजकल जब भी कोई भी टेक्नोलॉजी की बात करता है तो एंड्रायड का जिकर जरूर होता है आखिर क्या है एंड्रायड और यह कैसे काम करता है, आइए थोड़ा करीब से जाने एंड्रायड क्या है ।
एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है बिलकुल वैसे ही जैसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज या लाइनक्स होता है । एंड्रॉयड लाइनक्स कर्नेल पर ही आधारित है और यह गूगल के द्वारा नियंत्रित है । सबसे पहले एंड्रॉयड ओपेरटिंग सिस्टम को टच स्क्रीन मोबाइल इत्यादि के लिये बनाया गया था लेकिन अब तो इसे एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड घड़ियों या गाड़ियों में भी प्रयोग किया जाता है, सिर्फ इतना ही नहीं इसको कंसोल गेम्स, डिजिटल कैमरा और अब तो कम्प्यूटर्स में भी प्रयोग किया जाता है । 
हालाँकि एंड्रॉयड शुरू से ही गूगल का प्रोडक्ट नही था, एंड्रॉयड इंक को 2003 में एंडी रुबिन, रिच मिनर, निक सेअर्स  और क्रिस वाइट ने मिल के स्थापित किया था । 
आप को यह जान के हैरानी होगी की जब एंड्रॉयड शुरुआत में बनाया जा रहा था तो इसे डिजिटल कैमरा के लिये एक एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर सोचा गया था लेकिन फिर बाद में इसको स्य्म्बिअन (Symbian) ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर देने के लिये तैयार किया गया । 
गूगल ने एंड्रॉयड को 2005 में एक्वायर किया था, जैसे के पहले बताया के एंड्रॉयड लाइनक्स पर आधारित है, लाइनक्स भी एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है और एंड्रॉयड भी एक ओपन सोर्स है । थोड़ा और टेक्निकल तौर पे समझें तो लाइनक्स कर्नेल के ऊपर लाइब्रेरीज, मिडिलवेयर और एपीआईज होती हैं जो की C लैंग्वेज में लिखी गयी हैं । एंड्रॉयड के लिये जो C लाइब्रेरी है उसका नाम BIONIC (बीओनिक) है जो की गूगल ने एंड्रॉयड के लिये बनाई है ।
एंड्रॉयड अब मोबाइल को प्रयोग करने वालों की पहली पसंद बन चुका है, उसके बहुत सारे कारण हैं जिनमे से एक बहुत महत्त्पूर्ण कारण यह भी है की एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर बहुत सारी फ्री एप्प्स उपलब्ध हैं । एंड्रॉयड समय समय पर अपडेट भी होता रहता है और अब तो एंड्रॉयड में इतना कम्पटीशन हो गया है की हर कंपनी कम से कम मूल्य में मोबाइल उपलब्ध करवा रही है जिसका फायदा भी ग्राहक को मिल रहा है ।

Friday 11 March 2016

डिलीट हो चुके व्हाट्सऐप मैसेज को वापस कैसे लाएं











व्हॉट्सएप्प पर क्या आपका कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट हो गया है? कई बार गलती से हमलोगों से कुछ मैसेज डिलीट हो जाते हैं, जो बाद में हमारे लिए बहुत काम के थे। ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारी साइट www.wwwmasterr.blogspot.com आपको बताएगी कि व्हॉट्सऐप पर इन मैसेज का मैनुअल बैकअप कैसे लिया जा सकता है।
एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वालों नीचे दिए स्टेप्स ज़रूर पढ़ें और उसे फॉलो भी करें:-
1. सबसे पहले व्हॉट्सऐप ओपन करें और मेन्यू बटन हिट करें (>सैटिंग्स>चैट सैटिंग्स>बैकअप कंवर्सेशन्स)
2. "एमएसजीस्टोर डॉट डीबी डॉट क्रिप्ट7" नामक फोन के व्हॉट्सएप्प डाटाबेस फोल्डर पर स्टोर इस बैकअप फाइल को रिनेम कर "एमएसजीस्टोर डॉट डीबी डॉट क्रिप्ट7 डॉट करंट" नाम दें।
3. व्हॉट्सएप्प अनइंस्टॉल करें और सेव बैकअप फाइल को फाने पर व्हॉट्सएप्प फोल्डर में ढूंढ़ें।
4. अब व्हॉट्सएप्प को रिइंस्टॉल करें। एक बार आप अपना फोन नंबर वेरीफाई करेंगे तो व्हॉट्सएप्प का प्रॉम्प्ट आपको मैसेज मिल जाने की सूचना दे देगा।
5. रिस्टोर टेप करें और अपनी बैकअप फाइल चूज करें।
6. जल्द ही डिलीटेड मैसेज आपके सामने होगा।
अपनाए यह 6 आसान स्टेप्स और वापस पा ले अपने व्हाट्सऐप पर डिलीट हो चुके महत्वपूर्ण मैसेज।

एंड्रॉयड फोन चोरी हो जाने पर करें यह 6 काम






बहुत दुख होता है जब आपका हर समय का साथी आपका मोबाइल फोन आपसे कोई चुरा ले जाए साथ ही एक डर रहता है कि कोई आपके मोबाइल फोन का गलत उपयोग ना कर ले। अपने मोबाइल फोन का बचाव इंसान हमेशा सजग रह कर ही कर सकता है, लेकिन एंड्रॉयड फोन चोरी हो जाने पर आपको क्या करना चाहिए :-
1. ट्रैक माई फोन : अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो सबसे पहले इस फीचर का उपयोग करे। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ट्रैक माई फोन फीचर होता है जो चोरी हुए फोन की स्थिति जिसे आप लोकेशन भी कहते हैं बता देता है। यानि कि आपका फोन कहां है यह जानकारी ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है फोन में आपने एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को ऑन कर रखा हो। आपको बता दें कि यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ईमेल आईडी इंटीग्रेट होने के साथ बाई डिफाल्ट ऑन हो जाता है। यह विकल्प एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में मिलेगा। इसके लिए फॉलो करे यह स्टेप्स:-
स्टेप 1- सेटिंग में जाएं, स्टेप 2- सिक्योरिटी का चुनाव करें, स्टेप 3- डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर में जाएं, स्टेप 4- एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को ऑन कर दें।
फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप ट्रैक माई फोन फीचर का उपयोग वेब या किसी दूसरे मोबइल से कर सकते हैं। 
2. डाटा करें नष्ट : यदि आपको लगता है कि आप अपने फोन को फिलहाल प्राप्त नहीं कर सकते या फिर किसी दूसरे के हाथ लग गया है तो यहीं से अपने एंड्रॉयड फोन के सभी डाटा को डीलिट कर दें, या यूं कहे मिटा दें। एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में ही यह सर्विस भी उपलब्ध है। यह फीचर फोन डाटा को रिमोटली नष्ट कर देगा।
3. दें चेतावनी : एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में आप फोन उपयोकर्ता को चेतावनी भी दे सकते हैं। खोने या चोरी होने की स्थिति में उपयोगकर्ता को आप फोन वापस करने का मैसेज और अपना वैकल्पिक नंबर भी दे सकते हैं जिससे वह आपसे कॉन्टैक्ट कर सके।
4. सिक्योर योर अकाउंट : आपके एंडरॉयड स्मार्टफोन में जीमेल आईडी के अलावा सोशल नेटवर्किंग एप सहित कई अन्य निजी ईमेल अकाउंट होते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में आपको उन्हें भी लॉगआउट करना चाहिए। आप किसी दूसरे डिवाइस से लॉगिन कर लॉगआउट कर सकते हैं। वहीं जीमेल का पासवर्ड भी तुरंत बदल दें। जीमेल और फेसबुक सहित अन्य कई अन्य सेवाओं में वेब के माध्यम से आईडी पर लॉगिन कर साइन आउट ऑल अदर सेशन का विकल्प होता है।
5. सिम कार्ड ब्लॉक : इस तरह डिवाइस मैनेजर और सिक्योर यार अकाउंट के बाद अब कस्टमर केयर में कॉल कर अपना नंबर बंद करा सकते हैं।
6. अनलिंक अकाउंट : एंड्रॉयड फोन में ईमेल आईडी के साथ ही कई अन्य काम के एप भी लिंक होते हैं जैसे ड्रॉप बॉक्स और गूगल ड्राइव इत्यादि। फोन चोरी और खोने की स्थिति में आप इन अकाउंट पर वेब से लॉगिन कर अनलिंग करें। अनलिंक का ऑप्शन प्रोफाइल में सेटिंग में सिक्योरिटी में होता है।

Thursday 10 March 2016

एंड्रॉयड वायरस - फोन के 7 बड़े दुश्मन







आप खुद को तो हर किसी की बुरी नज़र से बचाने के लिए ना जाने क्या-क्या टोटके करते है, कभी काला टिका लगा लिया तो कभी लाल मिर्च से फुंकवा लिया। क्या हो अगर आपके जान से भी प्यारे और महंगे एंड्रॉयड फोन को किसी की नज़र लग जाए? यूं तो आप फोन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर लगाते हैं। फोन के अंदर की सुरक्षा के लिए पासवर्ड और एंटीवायर डालते हैं फिर भी कुछ दुश्मन हैं जो आपके फोन में अपना घर कर ही जाते हैं। इन दुश्मनों को हम वायरस के नाम से जानते हैं।http://csl.ink/1GlHजिस तरह आपके फोन के लिए एप्स दोस्त हैं उसी तरह वायरस फोन के दुश्मन ही तो हैं। एप को दोस्तों की तरह आप खुद अपने फोन में लाते हैं लेकिन वायरस चोरों की तरह छुपकर आ जाते हैं। बहुत कम लोग ही इन वायरस के नाम को जानते हैं। आज आपको techaunty.com बताएगी आपके फोन में छुपने वाले 7 खतरनाक शैतानों के नाम:-
1. स्टेजफ्राइट : साल 2015 में इस वायरस ने सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच खौफ पैदा कर दिया था। आपको बता दें यह वायरस 100 करोड़ मोबाइल को हैक कर सकता है।  यह वायरस एसएमएस (SMS) के माध्मय से आपके फोन में आता है। इसमें एक वीडियो भेजा जाता है और जब तक आप उसे देखते हैं आपके फोन की जानकारी हैक हो चुकी होती है। ‘स्टेजफ्राइट’ नाम के इस वायरस का काम फोन से डाटा चोरी करने का है।
2. डेनड्रायड : अब बात करते हैं दूसरे खतरनाक वायरस डेनड्रॉयड की। आप इसे डेंजर ड्रायड भी कह सकते हैं। ट्रोजन फैमिली का यह वायरस पूरी तरह से आपके फोन को कंट्रोल कर लेता है। फोन में आने के बाद यह खुद ही सारे कमांड को बदल देता है। एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद हैकर्स इसे रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। यह आपके फोन के कॉल लॉग डिलीट कर सकता है, वेबपेज खोल सकता है और किसी भी नंबर को डायल कर सकता है। खुद ही इमेज और वीडियो को किसी साइट पर अपलोड कर सकता है।
3. बेसब्रिज : एंड्रॉयड फोन का यह वायरस आपके फोन में जासूस की तरह बैठ जाता है। फोन में उपलब्ध संवेदनशील डाटा को चुरा कर दूसरे सर्वर पर भेजता है। इतना ही नहीं यह वायरस आपके फोन बिल को भी बढ़ाने का कार्य करता है। यह चोरी छिपे प्रीमियम दर के मैसेज को आपके फोन से भेजता रहता है। यह इतना ताकतवर है कि ऑपरेटर द्वारा सेट डाटा कंजम्शन मॉनिटर को भी ब्लॉक कर देता है जिससे कोई इस पर नजर न रख सके। ध्यान रहे, बेसब्रिज वायरस मुख्य रूप से थर्ड पार्टी एप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करने के दौरान आता है।
4. बैटरी डी-ए : यह वायरस एप्लिकेशन के माध्यम से एप स्टोर पर उपलब्ध है। इसे बैटरी डॉक्टर भी कहा जाता है। सोपहोस एंटीवायर द्वारा बताया गया है कि यह वायरस बैटरी सेव करने का दावा करता है लेकिन एचटीसीपस पर आपकी जानकारियों का चुराता है और फोन में ढेर सारे एडवर्ड भेजता है।
5. जीफेक: बेसब्रिज की तरह यह वायरस भी आपके फोन से प्रीमियम रेट पर मैसेज भेजने का का कार्य करता है। यह वायरस फोन में थर्डपार्टी एप के माध्मय से आता है। ट्रेंड माइक्रो का दावा है कि ट्रोजन फैमिली का यह वायरस आपके फोन में एक एसएमएस से इंबेड हो जाता है और डाटा चोरी करने का कार्य करता है।
6. कोलेर : यह वायरस न सिर्फ आपके फोन का डाटा चोरी करता है बल्कि आपको बदनाम भी कर देता है। जी हां, आपके फोन पर फेक अडल्ट थीम भेज कर यह वायरस आपको फंसा लेता है। यह वायरस ट्रोजन फैमिली का है। एडल्ट थीम के साथ ही आपके फोन का डाटा भी सुरक्षित नहीं है। यह आपके फोन में दूसरे साइट को रिडायरेक्ट कर देता है। अर्थात आप एप खोलेंगे तो खुद ही कोई वेबसाइट खुल जाएगा। एक बार यह इंस्टॉल हो जाता है तो फिर आपको नुकसान पहुंचाकर ही छोड़ता है। इसे आसानी से आप अनइंस्टॉल भी नहीं कर सकते।
7. बॉक्सर : एंड्रॉयड का यह वायरस भी आपके फोन का बड़ा दुश्मन है। यह वायरस भी विशेष तौर से चोरी छिपे प्रीमियम रेट पर मैसेज भेजने के लिए जाना जाता है। एंड्रॉयड फोन में यह वायरस फ्लैश की तरह छुपकर बैठा होता है।

Tuesday 8 March 2016

कैसे पता करते हैं की व्हाट्सप्प ग्रुप में मैसेज किसने पढ़ा












बहुत बुरा लगता है ना जब आप किसी को एसएमएस (SMS) भेजते हैं और उसका जवाब नहीं आता, उपर से बहाना उनका यह होता है कि उन्हें मैसेज मिला ही नहीं। अगर मोबाइल फोन का नेटवर्क बढ़िया नहीं हो आपको तब तो आप ऐसे बहाने पर बड़े ही आसानी से विश्वास कर बैठेंगे।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर किसी को मैसेज भेजने के बाद, मैसेज के साथ वाला टिक नीले रंग का हो गया है तो इसका मतलब साफ है कि जिसको भी आपने मैसेज भेजा है उसने उसे पढ़ लिया है, लेकिन अगर आप व्हाट्सऐप ग्रुप के सदस्य हैं तो भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपके मैसेज को किसने देखा है। 
आइए हम बताते हैं कैसे :
अपने स्मार्टफोन के ग्रुप में किसी भी मैसेज को कुछ देर के लिए प्रेस करके रखिए, उसके बाद आपके स्मार्टफोन पर उसके बाद I या 'info' लिखा हुआ दिखाई देगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि उस ग्रुप में किस-किसके पास यह मैसेज पहुंचा है और उनमें से किसने उसे पढ़ा है।
अपने हर मैसेज के लिए आप ये जानकारी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर देख सकते हैं लेकिन दूसरे दोस्त जो मैसेज भेजते हैं उसके बारे में आप यह जानकारी नहीं देख सकते हैं।
लेकिन एक बार अपने वो स्क्रीन बंद कर दिया उसके बाद आपको ये जानकारी याद रखनी होगी कि किसने आपके मैसेज को पढ़ा है और किसने नहीं।
ध्यान रहे : व्हाट्सऐप पर अगर आप चाहें तो पढ़े हुए मैसेज के बारे में जानकारी छिपा भी सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भी दूसरों के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी।
आपको बताते चले कि व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म है और इसके करीब 90 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक हैं। दो साल पहले इसे फ़ेसबुक ने खरीद लिया था।

एक फ़ोन पर दो व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे चलायें
















भला आज के इस युग में कौन मशहुर मैसेजिंग एप व्हाटसऐप और फेसबुक से बेखबर है…इन दोनों का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। लेकिन अभी भी कुछ व्हाटसऐप यूजर्स हैं जो इस बात से अनजान है कि अब आप एक ही स्मार्टफोन में एक से ज्यादा व्हाटसऐप चला सकते हैं। यानी आपको दो अकाउंट चलाने के लिए दो फोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
है ना यह कमाल की ख़बर... जी हां, कई यूजर्स ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में वह एक ही स्मार्टफोन में दोनों नंबर्स से व्हाटसऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इससे आप अपने प्रोफेशनल और क्लोज़ फ्रेंडस को डिवाइड भी कर सकते हैं और साथ ही दो अकाउंट होने से प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को लेकर आपकी प्राइवेसी भी बनी रह सकती है। 
कैसे चलाए 2 व्हाटसऐप अकाउंट एक साथ -
  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में स्विचमी मल्टीपल अकाउंटस इंस्टॉल कीजिए, इसे ओपन करके दो अलग-अलग व्हाटसऐप प्रोफाइल बनाए।
  2. आप जो पहला अकाउंट बनाएंगे वह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट होगा। इससे आप अपने फोन के सारे एप और डाटा एक्सेस कर सकते हैं। यह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट या प्राइमरी अकाउंट आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड व्हाटसऐप का डिफाल्ट एक्सेस होगा।
  3. वहीं, दूसरे अकाउंट के लिए आपको व्हाटसऐप फिर से इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए पहले स्विचमी ओपन करें और सेकेंडरी अकाउंट सेलेक्ट करें। 
  4. अब आप व्हाटसऐप डाउनलोड करें। फिर सेकेंडरी अकाउंट के लिए व्हाट्सऐप रजिस्टर और एक्टिवेट करें।
  5. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप दोनों अकाउंट से एक साथ व्हाट्सऐप बड़े ही आसानी से चला सकते हैं।

बिना इंटरनेट कैसे करें फेसबुक को यूज

















आपके लिए खुशखबरी यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी फेसबुक, जीमेल और ट्विटर जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा आप अपने मोबाइल फोन से महज एक एसएमएस (SMS) भेजकर इन्हें यूज कर सकते हैं। 
आइए हम अपनी साइट (www.wwwmasterr.blogspot.com ) के ज़रिए बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी सोशल साइट्स के नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं-
  1. सबसे पहले आप ‘फेसबुक सेटिंग' में जाएं, यहां 'जनरल सेटिंग', 'सिक्योरिटी' और 'प्राइवेसी' के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  2. दूसरे स्टेप में आप मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोन नंबर जोड़ने का ऑप्शन आएगा, जहां अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
  3. तीसरे स्टेप में फेसबुक एक कंफरमेशन कोड भेजेगा। इसे डालने पर आपका फोन नंबर फेसबुक अकाउंट से जुड़ जाएगा।
  4. तीसरे स्टेप के बाद एसएमएस (SMS) पर फेसबुक का अपडेट पाने के लिए 'सेटिंग' में मौजूद 'नोटिफिकेशन' के विकल्प पर जाएं।
  5. इसके बाद सबसे नीचे 'टेक्स्ट मैसेज' के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद तीन ऑप्शन- ‘कमेंट', 'फेसबुक मैसेज' और 'ऑल नोटिफिकेशन' आएंगे।
  6. यहां से आप अपनी मर्जी के अनुसार इनमें से किसी एक, दो या तीनों ऑप्शन को चुन सकते हैं। आपकी मर्जी के अनुसार ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद नीचे दिए 'सेव चेंजेस' बटन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद फेसबुक अपडेट आपके फोन पर एसएमएस (SMS) के रूप में आने लगेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में बदलने का तरीका






































पीडीएफ ( pdf) जिसे हम पोरटेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट  ( Portable Document Format ) भी कहते हैं, इस फाइल का इस्तेमाल आप किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन में बड़े ही आसानी से कर पाते हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल का इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडो फ़ोन की जरूरत होती है। यही वजह है कि आज हर फाइल को पीडीएफ (pdf) फाइल में बनाया जाता है ताकि यह हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके। पीडीएफ (pdf) फाइल की मांग इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह फॉर्मेट आपको फाइल में बदलाव करने की भी अनुमति देता है और साथ ही इसे एक दुसरे के साथ बांटना भी आसान होता है।
पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) क्यों है ज़रूरी?
किसी भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को पीडीएफ (pdf)  फाइल में बदलने के लिए आपके कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर का होना बहुत जरुरी है और अगर आप अपने स्मार्टफोन से वर्ड फाइल को पीडीएफ (pdf)  बनाना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में इसे बदलने के लिए एप्लीकेशन होनी चाहिए। इस एप्लीकेशन को और सॉफ्टवेर को हम पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) भी कहते है।
आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) का इस्तेमाल कर सकते हैं:-
  1. सबसे पहले आप पीडीएफ कंवर्टर (pdf converter) को डाउनलोड कर लें तो आप उसे इनस्टॉल करना ना भूले। 
  2. टूसरा स्टेप में आप उस फाइल पर जाएँ जिसे आप पीडीएफ (pdf)  में बदलना चाहते हो। इसके लिए आप एमएस वर्ड (MS Word) को खोलें और ऊपर बायीं तरफ दिए फाइल ‘ File’ के बटन पर क्लिक करें। यहाँ आकर आप फाइल को चुन कर उसे खोले (ओपन करे)।
  3. तीसरे स्टेप में आप इस फाइल को सेव और सेंड (‘save & send’) करें। आपको बता दें कि इसके लिए भी आपको फाइल (‘File’) पर जाना होगा। आपको नीचे यह ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक कर दें। 
  4. इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाए जाएंगे, जिनमे से आप “ File type ” में दिए “ Create PDF / XPS Document ” को चुने।
  5. ध्यान रहे, आपको एक बार फिर से “ Create PDF / XPS Document ” का ऑप्शन दिखायी देगा, आप उस पर क्लिक कर दें।
  6. ऐसा करने पर आपको आपकी फाइल को सेव करने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे, जैसे कि फाइल नाम, फाइल का फॉर्मेट इत्यादि. 
  7. अब आप जहाँ अपनी फाइल को सेव करना चाहते हो उस फोल्डर को चुन लें और यदि आप अपनी फाइल के नाम को बदलना चाहते हो तो आप उसे भी बदल सकते हैं।
  8. साथ ही आप इस बात को जांच लें कि ‘save as type’  में pdf  ही लिखा हो, क्योकि ये आपकी फाइल के फॉर्मेट को दिखता है।
  9. अंत में आप नीचे दिए ‘Publish’ के ऑप्शन को चुन कर अपनी फाइल को सेव कर दें। 
उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर, आप सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हुए आसानी से किसी भी वर्ड फाइल को पीडीएफ (pdf) में बदल सकते हैं।

एंड्रायड फोन में डिलीट हुए फाइल्स को वापस पाएं














कंप्यूटर में अकसर हम अपना डिलीट कर दिया गया फाइल या फोल्डर को रिसाइकल बिन में ढूंढ लिया करते हैं, वहीं अगर यही काम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करना हो तो मुश्किल हो जाती है। 
हालांकि एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुई फाइल और फोल्डर को सीधे तौर पर वापस नहीं पाया जा सकता, लेकिन यह काम कुछ एप्स के जरिए आसानी से किया जा सकता है। इन्हीं एप्स में से एक है ‘डंप्सटर’। यह एप्प फोन में रिसाइकल बिन का काम करता है, जहां से डिलीटेड फाइल्स और फोल्डर्स को वापस पाया जा सकता है।
अपनाए यह 4 स्टेप और वापस पा ले अपना डिलीट फाइल और फोल्डर...
1. सबसे पहले ‘डंप्सटर’ एप को डाउनलोड कर, इसे इंस्टॉल करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा कि आप किन-किन फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं।
2. इस फाइल्स ऑप्शंस में इमेजेज, ऑडियो, वीडियो समेत कई सारे ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इसके बाद एस-दो प्रोसेस के बाद ही आपके डिलीटेड डेटा का बैकअप पूरा हो जाएगा।
3. इस एप एक और खास बात ये है कि इसमें आपके डिलीटेड डेटा तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक आप खुद इन्हें वहां से डिलीट नहीं कर देते।
4. इसमें एक और बात ये है कि इसमें आप फाइल्स और फोल्डर्स को उनकी साइज और डेट के अनुसार भी मैनेज करके रख सकते हैं।

क्या कोई आपका व्हाट्सएप चैट पढ़ रहा है तो ऐसे करें लॉक














व्हाट्सएप स्मार्टफोन्स पर काम में ली जाने वाली सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस है। इसकी लोकप्रियता दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर युवा से लेकर बड़े-बुढ़े सभी करते हैं। इसने लोगों के दिलों को और करीब लाने का काम किया है। 
यही नहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मुफ्त कॉल करने की सुविधा ने इसे और लोगों के बीच फ्रेंडली बना दिया है। युवाओं के लिए तो यह एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से दिन रात चिपके रहने का साधन भी है। इंसान अकसर चाहता हैं कि उसकी पर्सनल बातें कोई नहीं पढ़ें ऐसे में व्हाट्सएप कहीं ना कहीं खतरनाक साबित हो सकता है अगर कोई आपका मैसेज पढ़ ले। लोगों की इच्छा तो यही है कि इसमें लॉक या पासवर्ड लगाने की सुविधा मिल जाए ताकि जाने अंजाने कोई भी अन्य सदस्य पर्सनल डेटा को ना तो पढ़ सकें और ना ही छेड़छाड़ कर सकें।
आइए हम आपको बताते हैं व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के यह खास तरीका:-
1. अपने फोन में कोई भी एप्लीकेशन लॉकर इंस्टाल करें
- विंडोज़ फोन एप्लीकेशंस
- आईओएस एप्लीकेशंस
- एंड्रॉयड फोन एप्लीकेशंस
विंडोज़ यूजर्स, आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स अपने-अपने एपस्टोर से सही एप्लीकेशन डाउनलोड करे या फिर इंस्टाल करे।

Sunday 6 March 2016

बनाए अपने ब्लॉग को सुपरहिट















क्या आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग लोगों के बीच लोकप्रिय बन जाए? आपका जवाब ज़रूर हां में होगा, आइए आज techaunty.com आपको बताएगी कि कैसे आप अपने ब्लॉग को हिट बना सकते हैं।
1. टिप्पणी करना छोड़ें : ब्लॉग की दुनिया में टिप्पणियों का एक खास ही रोल देखने को मिलता है। अगर आप हर जगह यहां वहां टिप्पणी करते हैं तो सावधान हो जाइए। ना तो खुद कभी फालतु टिप्पणियां करें और ना ही किसी और की फालतु टिप्पणियों को खुद पर प्रभावित होने दें। खुद के ब्लॉग दूसरों के ब्लॉग से इतना शानदार बनाने की कोशिश करें लोग आपे ब्लॉग के दिवाने हो जाए और आपके ब्लॉग को हिट्स पर हीट्स मिलने लगें।
2. जटिल मुद्दों पर लिखें : जटिल से जटिल मुद्दे उठाइये। साधारण मुद्दे आप साधारण लोगों के लिखने के लिये छोड़ दें। जितना आप जटिल मुद्दों पर लिखेंगे उतनी ही आपकी और आपके चिट्ठे की महानता बढ़ेगी। 
3. जटिल भाषा का प्रयोग ना करें : अपनी भाषा को सरल बनाने की कोशिश करें ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग इसे पढ़ें। कठिन भाषा का प्रयोग करेंगे तो लोगों को आपकी ब्लॉग पढ़ने में रूचि नहीं रहेगी।
4. अपनी दुनिया में मस्त रहें : अपनी दुनिया में मस्त रहें, दूसरे जो भी लिख रहे हैं कान न धरें। अपने आप को हाथी समझ कर सबके बीच में से निकल जाएं।
5. ऑफलाइन आपने URL का विज्ञापन दें : अपने ब्लॉग का विसिटिंग कार्ड बनाए। अखबारों में विज्ञापन दें। टीवी के टिकर में चलवायें। यदि आप अख़बार या चैनल वाले किसी दोस्त को जानते हैं तो उसे ब्लॉगजगत पर लिखने के लिए कहें और पूरी स्टोरी अपने ब्लॉग पर फोकस करवाएं।
6. विवादों से बैकलिंक : विवादों में रहने से आपको बैकलिंक मिलता है। लोग जब आपकी पोस्ट के जवाब में कुछ लिखेंगे तो आपका लिंक भी देंगे। तो आप जितने विवाद खड़े करेंगे उतनी ही आपके चिट्ठे की रेटिंग बढ़ती जायेगी।
7. दिन में पांच पोस्ट करें : पहली से पांचवीं तक आते आते बात से पलट जायें| यानि अगर पहली पोस्ट में आपने लिखा है कि कोकाकोला पीना पूंजीवाद को बढ़ावा देता है तो पहली पोस्ट में आक्रामक तरीके से लिखें, लोगों पर हमला करें। जब माहोल गरम हो जाये तो अगली पोस्ट में थोड़ा नरम हो जायें। दिन की आखिरी पोस्ट तक आते आते सिद्ध कर दें की किस तरह कोकाकोला पीना समाजवाद को बढ़ाता है। अब पाठकों को आपस में भिड़नें दें। आपके पास अपनी पोस्टों में हर तरह के तर्क होंगे। जहां जैसा चाहें वैसा उद्धरण दिखाते हुए दूसरों को पछाड़ दें।
8. दूसरों की पोस्ट में नुस्ख नहीं निकालें : खुद के पोस्ट पर ध्यान दें। दूसरों में कमिया निकालने से पहले यह जान ले कि कोई भी इंसान पर्फेक्ट नहीं होता। कभी भी भूल से भी दूसरों के लिखे ब्लॉग को बकवास नहीं बताए और ना ही उनका मजाक उड़ाएं।
9. शीर्षक का कमाल : अपने ब्लॉग के टाइटल या यूं कहें शीर्षक पर ध्यान दें। आपका शीर्षक जीतना अच्छा होगा उतने ही ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आगे आएंगे।

इंटरनेट वेबसाइट से मोबाइल पर मुफ्त में भेजें SMS







मोबाइल पर एसएमएस की दर कम होने के बाद भी कई बार मैसेज भेजना महंगा साबित हो जाता है। दरअसल साल में कई ऐसे मौके आते हैं, जब मोबाइल कंपनियां एसएमएस वाउचर के टैरिफ भी बंद कर देती हैं। त्‍योहार और नए साल के मौके पर ऐसा सबसे ज्‍यादा होता है।
ऐसे में अपने दोस्‍तों, सहकर्मियों और रिश्‍तेदारों को एसएमएस भेजना महंगा साबित होता है। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो वेबसाइट्स के जरिए मैसेज भेज सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं, जिनमें लॉगइन बनाकर आप मुफ्त संदेश भेज सकते हैं।
इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई एप्‍स भी मौजूद हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी मोबाइल में लॉग इन करके मोबाइल से ही मोबाइल डाटा के जरिये किसी को sms भेज सकते हैं।
बनाना पड़ता है एकाउंट
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो यूजर्स को फ्री में मोबाइल पर मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं। हालांकि कभी-कभी तो यह सिंगल पर्सन तो कुछ वेबसाइट फ्री में ग्रुप मैसेज भेजने की सुविधा दे रही हैं। इन वेबसाइट पर फ्री में एकाउंट बनता है। यह सर्विस नेशनल बेसिस पर होती है यानी कि देश के किसी भी कोने में रह रहे अपने सगे-संबंधियों को इंटरनेट के जरिए फ्री में मैसेज भेज सकते हैं।
यह है प्रोसेस
एसएमएस भेजने वाली वेबसाइट्स में लॉगइन बनाने की प्रक्रिया लगभग एकसमान ही होती है। आइए जानते हैं उस तरीके को:
1. एसएमएस भेजने की सुविधा देने वाली वेबसाइट पर जाएं।
2. रजिस्‍टर नाउ पर क्‍िलक करें।
3. बॉक्‍स में अपना नाम लिखें।
4. मोबाइल नंबर डालें।
5. ईमेल आईडी लिखें।
6. जन्‍मतिथि सेलेक्‍ट करें।
7. शहर चुनें।
8. स्‍क्रीन पर दिखाया गया कोड लिखकर चेकबॉक्‍स सेलेक्‍ट कर दें। 
9. आखिर में रजिस्‍टर पर क्‍िलक करके सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
य‍ह प्रक्रिया किसी एक विशेष वेबसाइट के लिए नहीं है। बल्कि अधिकांश वेबसाइट्स इन्‍हीं प्रमुख जानकारियों के आधार पर लॉगइन बनाती हैं। कुछ वेबसाइट्स तो वन टाइम पासवर्ड के जरिए मोबाइल नंबर भी कंफर्म करती हैं।

ये 5 टिप्स अपनाकर बढ़ाएं अपने फोन में इंटरनेट स्पीड






एंड्रायड फोन यूजर्स के फोन में चाहे 3जी हो या 4जी, परेशानी बस एक ही आती है, वह है इंटरनेट स्पीड की। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये 5 टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे:
1. वायरस स्कैनर
जब भी आप इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं तो वायरस का खतरा बना रहता है। ये वायरस आपके इंटरनेट की स्पीड को धीमा करते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए आपकी कोशिश होनी चाहिए कि सबसे पहले आप अपने फोन में वायरस स्कैनर का इस्तेमाल करें, इससे न केवल फोन सेफ रहेगा बल्कि इंटरनेट स्पीड भी दुरुस्त होगी।
2. कैशे मैमोरी
अनवांटेड फाइलों को इंटरनल मैमोरी से डिलीट करने के साथ ही आप फोन के कैशे मैमोरी को भी क्लिन रखें तो ज्यादा बेहतर होगा।
3. रैम का रखें ख्याल
तेज इंटरनेट स्पीड पाने के लिए फोन की इंटरनल मैमोरी और रैम मैमोरी का ध्यान रखें। इतना ही नहीं ताकतवर प्रोसेसर का चुनाव कर रहे हैं तो भी बेहतर है, क्योंकि रैम और प्रोसेसर फोन व इंटरनेट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं।
4. डाउनलोड्स को क्लीन करें
इंटरनेट से हम हमेशा कुछ न कुछ डानलोड करते रहते हैं। ऐसे में डाउनलोड काफी भर जाता है, कोशिश करें कि डाउनलोड को हमेशा क्लिन रखें। साथ ही भारी भरकम डाउनलोड भी न करें, तो ज्यादा बेहतर होगा।
5. इंटरनल मैमोरी को क्लीन करें
फोन के इस्तेमाल के दौरान इंटरनल मैमारी को आप जितना खाली रखेंगे, फोन का परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होगी। इंटरनल मैमोरी भरने के साथ ही फोन धीमा होता जाएगा और इसका असर जब आप ब्राउजिंग करेंगे तो उस पर पड़ेगा।

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये उपाय






फेसबुक में वीडियो शेयर करना अब पहले से काफी आसान हो चुका है। साथ ही इन्‍हें देखना और प्‍ले करना भी काफी सरल है। लेकिन फेसबुक पर शेयर वीडियो को डाउनलोड करना अभी भी कुछ लोगों को टेढ़ी खीर लगता है। आज, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप फेसबुक पर शेयर वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
पहले पोस्‍ट किए जा चुके वीडियो को इस तरह से डाउनलोड करें:
  • फेसबुक में फोटो / एलबम्‍स सेक्‍शन में जाएं।
  • जिस वीडियो को डाउनलोड करना हो, उसे ओपन करें।
  • वीडियो ओपन करने के बाद वीडियो में दिए गए ऑप्‍शंस लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑप्‍शंस के अंदर आपको दो विकल्‍प मिलेंगे : डाउनलोड एचडी और डाउनलोड एसडी
  • आपको जिस क्‍वालिटी का वीडियो चाहिए, उस पर क्लिक कर दीजिए।
किसी दोस्‍त द्वारा शेयर किए गए या फिर पोस्‍ट किए गए वीडियो को ऐसे डाउनलोड करें:
जितनी आसानी से आप खुद के शेयर / पोस्‍ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, उतनी आसानी से अपने किसी दोस्‍त द्वारा शेयर वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। हालंकि कुछ तरीके हैं, जिनसे आप इस काम को बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के कर सकते हैं।
  • फेसबुक पर उस प्रोफाइल में जाएं, जहां से वीडियो को डाउनलोड करना है।
  • उसे प्‍ले करें और एड्रेस बार में दिए गए यूआरएल (लिंक) को बदलने के लिए www के स्‍थान पर m टाइप कर दें। इससे आपका यूआरएल कुछ ऐसा हो जाएगा https://m.facebook.com/......
  • ऐसा करने के बाद एंटर बटन दबाएं, जिससे आपके ब्राउजर पर फेसबुक का मोबाइल वर्जन पेज खुल जाएगा।
  • मोबाइल वर्जन पेज खुलते ही वीडियो के प्‍ले बटन को दबाएं और माउस का राइट क्लिक बटन दबांए।
  • इससे आपको Save video as, Save target as या Save link का विकल्‍प मिलेगा।
  • अब आप उस लोकेशन को चुनिए, जहां आपको यह वीडियो डाउनलोड करना है।