ad

Showing posts with label Tips and tricks. Show all posts
Showing posts with label Tips and tricks. Show all posts

Sunday 6 March 2016

हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट तो ऐसे पाएं दोबारा

  


आपने फेसबुक अकाउंट हैकिंग के कई केस सुने होंगे। पर क्या आपको पता है इन हैकर्स के चंगुल में जाने के बाद भी अपने फेसबुक अकाउंट को वापस पाया जा सकता है। यदि आपका या आपके किसी दोस्त के साथ ऐसा हुआ हो तो नये अकाउंट बनाने के बजाय पुराने अकाउंट को छुड़ा तो लिजिए आखिर उसमें आपके कितने ही अनमोल पलों की यादें होंगी। इसके लिए है एक आसान रास्ता–- https://www.facebook.com/hacked वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको एक बटन दिखेगा, जहां हैंकिंग की सूचना लिखी होगी- ‘Your account has been Compromised’।
- वहां अपना नाम, इमेल और अकाउंट से जुड़े फोन नंबर के बारे में सूचना दें। इसके बाद अपने अकाउंट को सर्च करें।
- अब अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करें। अब जो होमपेज खुला है आपके सामने उस पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिए।
- पासवर्ड डालते ही आपके पास गलत पासवर्ड का मैसेज आएगा, अब रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करें निश्चित ही हैकर ने आपका इमेल भी बदला होगा, इसलिए आप अपने पासवर्ड को इमेल पर भी नहीं मंगवा सकते हैं।

- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर ‘No longer have access to these?’ का मैसेज होगा। इसपर क्लिक करें।
- अब अपना इमेल डालें ताकि उसपर फेसबुक लिंक भेज सके जिससे आप पासवर्ड रिसेट कर लें।
- अब स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देश के अनुसार करते जाएएं इसके बाद केवल 24 घंटे का इंतजार और नया पासवर्ड होगा आपके पास।

फेसबुक पर इस वेबसाइट का नाम डाला तो डिलीट हो सकता है अकाउंट







फेसबुक अपनी राइवल कंपनी पर पूरा ध्यान देता है| अपनी ताकत को समझते हुए फेसबुक ये कदम उठा रहा है| खबर है की अगर गलती से भी आपने फेसबुक पर इस वेबसाइट का नाम डाला या उसका यूआरएल अथवा किसी कंटेंट के बारे में लिख दिया तो फेसबुक आपको ब्लॉक कर देगा। इसके साथ ही फेसबुक आपका अकाउंट डिलीट भी कर सकता है। इतना ही नहीं अगर आपने इस वेबसाइट का जिक्र अपने फेसबुक इनबॉक्स में किया तो भी फेसबुक आपको ब्लॉक कर देगा|


फेसबुक को tsu.co नाम की इस वेबसाइट का जिक्र अपनी साइट पर बिलकुल मंजूर नही। फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से किसी भी चीज को वाइरल होने में देर नहीं लगती।
आपको बता दें कि tsu.co भी एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिससे आप इनविटेशन द्वारा ही जुड़ सकते हैं। इसके मौजूदा यूजर्स जब नए यूजर्स को लाते हैं तो वेबसाइट उन्हें अपने रेवेन्यू का हिस्सा देती है|


वैसे तो अभी इस वेबसाइट की पहुंच ज्यादा लोगों तक नहीं है। लेकिन फेसबुक का प्रचार मिलने पर इसका नुकसान फेसबुक के अब तक के एकछत्र राज पर पड़ सकता है। इसीलिए फेसबुक इस बात को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह दूसरी कंपनी के प्रचार के लिए अपना इस्तमाल न होने देने का पूरा ध्यान रखता है|


बिना पासवर्ड खुल सकता है फेसबुक अकाउंट!




आपको लगता होगा आपका फेसबुक अकाउंट सेफ है और कोई आपका पासवर्ड जाने बिना किसी भी तरह उसे नहीं खोल सकता, लेकिन यह सच नही है। ऐसे भी कुछ लोग है जिन्हें आपका फेसबुक अकाउंट साइन-इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होती और वह आसानी से आपका अकाउंट खोल सकते है।




दरअसल, फेसबुक ने अपने कुछ कर्मचारियों को बिना पासवर्ड किसी का भी अकाउंट खोलने की सुविधा दी हुई है। प्राप्त खबरों के अनुसार, फेसुबक ने यह सुविधा अपने यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दी है।
वैसे फेसबुक ने यह स्पष्ट किया है कि इस सुविधा से किसी भी यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है और विश्वासघात करने वाले कर्मचारियों को फौरन नौकरी से निकाल दिया जाता है और वैसे भी यह सुविधा कर्मचारियों को कुछ खास कामों को पूरा करने के लिए ही दी जाती है।

Friday 4 March 2016

कैसे अपने ब्लॉग पर ऐड्स दिखाए Google adseans के अलावा।

Bidadvertiser सबसे पुरानी PPC साईट है । ये लगभग 2003 में lunched किया था , इसका और गूगल adsense का ज्यादा deferance नही ।
हम जब एक blog बनाते है तो हमको पता है की हमको ads की कितनी जरुरत है पैसे कमाने केलिए । सबसे पहले तो हम गूगल adsense अकाउंट apply करते है , गूगल adsense ads ही सबसे बड़िया है लेकिन गूगल adsense अकाउंट approved होना इतना आसन नही है इसलिए हम दूसरा कोई ads लगाते है । मेरी मानना यह है की गूगल adsense के बाद bidadvertiser ही सबसे बड़िया ads network साईट है ।
Google adsense aprove नही हुवा तो bidadvertiser का ads उस कर सकता है । Bidadvertiser approved कराना payment लेना बिलकुल ही easy process है । Bidadvertiser में low trafic होने से भी अकाउंट aproved होता है जो adsense में नही होता ।
जब कोई visitors आपका blog में आके उस ads को click करेगा तो उसकेलिए आपको पेसे मेलेगा  । Bidadvertiser Payment PayPal , Western Union ,Check और Wire Transfer अकाउंट में करता है ।
अगर आप भी bidadvertiser का ads अपने blog में लगाना साहते है तो आप पहले sign up हो जाइये उसके बाद up अपने ईमेल id में जाके bidadvertiser का ईमेल confrom कीजिए । फिर आप जब bidadvertiser पर login होते है तब आपके सामने ने Manage bidadvertiser पर click कीजिये , click करने के बाद आपका नया पेज open हो जायेगा वहां आप new bidadvertiser select कीजिये और आपका domain नाम भी दीजिये । फिर आपको जो पुचा है उन space को fill करेके finish option पड़ click कीजिये, उसके बाद आपका bidadvertiser आपके blog के साथ moetization हो जायेगा ।
जब आप सारी details save कर लेंगे फिर आप bidadvertiser का ads use कर सकते है । उसकेलिए आपको bidadvertiser का html code अपने blog में लगाना है , उसके 2 या 3 मिनट के बाद आपका ads show होने लग जायेगा ।

Bidadvertiser सबसे पुराना PPC साईट है इसीलिए आप इसको जरुर use करे ये थोरा भी scam नही है । आप इस topic को जरुर share करे कियोकी और भी Bidadvertiser use कर सके ।