ad

Sunday, 6 March 2016

बनाए अपने ब्लॉग को सुपरहिट















क्या आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग लोगों के बीच लोकप्रिय बन जाए? आपका जवाब ज़रूर हां में होगा, आइए आज techaunty.com आपको बताएगी कि कैसे आप अपने ब्लॉग को हिट बना सकते हैं।
1. टिप्पणी करना छोड़ें : ब्लॉग की दुनिया में टिप्पणियों का एक खास ही रोल देखने को मिलता है। अगर आप हर जगह यहां वहां टिप्पणी करते हैं तो सावधान हो जाइए। ना तो खुद कभी फालतु टिप्पणियां करें और ना ही किसी और की फालतु टिप्पणियों को खुद पर प्रभावित होने दें। खुद के ब्लॉग दूसरों के ब्लॉग से इतना शानदार बनाने की कोशिश करें लोग आपे ब्लॉग के दिवाने हो जाए और आपके ब्लॉग को हिट्स पर हीट्स मिलने लगें।
2. जटिल मुद्दों पर लिखें : जटिल से जटिल मुद्दे उठाइये। साधारण मुद्दे आप साधारण लोगों के लिखने के लिये छोड़ दें। जितना आप जटिल मुद्दों पर लिखेंगे उतनी ही आपकी और आपके चिट्ठे की महानता बढ़ेगी। 
3. जटिल भाषा का प्रयोग ना करें : अपनी भाषा को सरल बनाने की कोशिश करें ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग इसे पढ़ें। कठिन भाषा का प्रयोग करेंगे तो लोगों को आपकी ब्लॉग पढ़ने में रूचि नहीं रहेगी।
4. अपनी दुनिया में मस्त रहें : अपनी दुनिया में मस्त रहें, दूसरे जो भी लिख रहे हैं कान न धरें। अपने आप को हाथी समझ कर सबके बीच में से निकल जाएं।
5. ऑफलाइन आपने URL का विज्ञापन दें : अपने ब्लॉग का विसिटिंग कार्ड बनाए। अखबारों में विज्ञापन दें। टीवी के टिकर में चलवायें। यदि आप अख़बार या चैनल वाले किसी दोस्त को जानते हैं तो उसे ब्लॉगजगत पर लिखने के लिए कहें और पूरी स्टोरी अपने ब्लॉग पर फोकस करवाएं।
6. विवादों से बैकलिंक : विवादों में रहने से आपको बैकलिंक मिलता है। लोग जब आपकी पोस्ट के जवाब में कुछ लिखेंगे तो आपका लिंक भी देंगे। तो आप जितने विवाद खड़े करेंगे उतनी ही आपके चिट्ठे की रेटिंग बढ़ती जायेगी।
7. दिन में पांच पोस्ट करें : पहली से पांचवीं तक आते आते बात से पलट जायें| यानि अगर पहली पोस्ट में आपने लिखा है कि कोकाकोला पीना पूंजीवाद को बढ़ावा देता है तो पहली पोस्ट में आक्रामक तरीके से लिखें, लोगों पर हमला करें। जब माहोल गरम हो जाये तो अगली पोस्ट में थोड़ा नरम हो जायें। दिन की आखिरी पोस्ट तक आते आते सिद्ध कर दें की किस तरह कोकाकोला पीना समाजवाद को बढ़ाता है। अब पाठकों को आपस में भिड़नें दें। आपके पास अपनी पोस्टों में हर तरह के तर्क होंगे। जहां जैसा चाहें वैसा उद्धरण दिखाते हुए दूसरों को पछाड़ दें।
8. दूसरों की पोस्ट में नुस्ख नहीं निकालें : खुद के पोस्ट पर ध्यान दें। दूसरों में कमिया निकालने से पहले यह जान ले कि कोई भी इंसान पर्फेक्ट नहीं होता। कभी भी भूल से भी दूसरों के लिखे ब्लॉग को बकवास नहीं बताए और ना ही उनका मजाक उड़ाएं।
9. शीर्षक का कमाल : अपने ब्लॉग के टाइटल या यूं कहें शीर्षक पर ध्यान दें। आपका शीर्षक जीतना अच्छा होगा उतने ही ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आगे आएंगे।